Television News : जावेद का लेटेस्ट फैशन देख खुला रह जाएगा मुंह, कपड़ों की जगह शरीर पर चिपकाए फुल ( देखें वीडियो)
1 min read
NEWSTODAYJ : मुंबई। बिग बॉस ओटीटी कंटेस्टेंट उर्फी जावेद कहने को एक्ट्रेस हैं, मगर उन्होंने अपने आउटफिट चॉइस के जरिए लोगों के बीच अपनी पहचान बनाई है। आए दिन बोल्ड और रिवीलिंग कपड़े पहनकर मुंबई की सड़कों पर स्पॉट की जाने वाली उर्फी लोगों का ध्यान खींचने में कामयाब होती देखी जाती हैं। एक्ट्रेस के कपड़े हॉलीवुड की हॉट हसीनाओं से इंस्पायर्ड होते हैं। कभी वो रिहाना की फ़ॉइल ड्रेस पहने नजर आती हैं, तो कभी जेनिफर लोपेज की वर्साचे की सेफ्टी पिन ड्रेस को अपने वर्जन में बदल देती हैं। इस बीच उनका एक और वीडियो सामने आया है,
जिसमें उनका लेटेस्ट फैशन गोल फिर से फैंस के होश उड़ा रहा है। उर्फी को इससे पहले ब्रा लेस और डीप नेक टॉप पहने हुए देखा गया है। मगर इस बार तो वो टॉप पहनना ही भूल गईं हैं। एक्ट्रेस ने इस बार टॉप की जगह शरीर पर केवल फूलों को चिपकाया है। उर्फी जावेद ने अपने इंस्टा पेज पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो उनके शरीर पर फूल लगे हुए देखे जा सकते हैं। उनका ये लुक कुछ हद तक बेयॉन्से की याद दिलाता है, जब उन्होंने वोग के साथ एक फेमस फोटोशूट करने के लिए ये अवतार अपनाया था। हालांकि, उर्फी ने इस लुक में ग्लैमर का तड़का लगाते हुए अपना टच ऐड किया है।