
Jashn Eid Miladun : सादगी व ऐहतराम के साथ मना जश्न ईद मिलादुन नबी , ताजिया चौक पर हुई फातेहा खानी…
NEWSTODAYJ : पाकुड़ कोरोना काल और सरकार के गाइड लाइन पर अमल करते हुए पूरे सादगी और ऐहतराम के साथ मना जश्न ईद मिलादुन नबी का पर्व शहर के ताजिया चौक पर हुआ फातेहा खानी का आयोजन कोरोना को देखते हुए शांति समिति में हुए फैसले को देखते हुए जुलूस मोहम्मदी पर पाबन्दी लगाई गई है वंही जुलूस के आयोजन ना होने से लोगो मे मायूसी देखी गयी ।
खास कर बच्चों में जो जुलूस को लेकर जोश होता है आज उनके चेहरे पर मायूसी थी ।फातेहा खानी का आगाज़ हरिण डंगा जामे मस्जिद के नायब ईमाम मौलाना कुर्बान अली ने तलावत कुरान से की वंही हुजूर के शान में नात का नजराना पेश किया गया कोरोना वाइरस के खात्मा और मुल्क की तरक्की के लिए दुआ मांगी गई मौके पर मौलाना अली ने बताया कि आज का दिन हम मुसलमानों के लिए खुशी का दिन है हमारे नबी के आमद का दिन है जो पूरी दुनिया के नबी है जिसने पूरी दुनिया को अमन का पैगाम दिया मजहब इस्लाम का पैगाम अमन और भाईचारा है उन्होंने कहा कि कोरोना को देखते हुए सादगी के साथ फातेहा खानी की गई और मुल्क के साथ पूरी दुनिया से इस बीमारी के खात्मे की दुआ की गई अल्लाह से दुआ है।
यह भी पढ़े…Jharkhand News : पुलिस बल पर नक्सलियों का हमला, IED ब्लास्ट में तीन जवान घायल…
कि हम सभी को इस बीमारी से महफूज रखे और जो इस बीमारी में मुब्तला हो गए है उनको सेहत आब करे मौलाना अली ने लोगो से नमाज़ जुम्मा अदा करने की अपील की ।।नमाज़ जो हमारे रसूल के आंखों की ठंडक है इस का पाबन्दी करे मौके पर बागान पारा नूरी मस्जिद के नायब इमाम मौलाना रियाज़ अहमद ,मो इस्लाम ,परवेज़ ,नूर आलम ,मो समीर ,मोज़हीर ,जलालुद्दीन ,समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।