27 July 2024

न्यूज़ टुडे झारखंड/बिहार(Dhanbad) झारखंड विधानसभा के आंतरिक संसाधन एवं केंद्रीय सहायता समिति ने सभापति सह जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी की अध्यक्षता में आज बुधवार को सर्किट हाउस के सभागार में जिले के सभी पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। सभापति ने विभिन्न विभागों की योजनाओं की प्रगति, राजस्व संग्रह व विकास योजनाओं की समीक्षा की।

Ad Space

2003 मे झरिया इंस्पेक्टर का ट्रांसफर रुकवाने हेतु जनता सड़क पर उतरी पर 2023 में आला कमान को हटाने के लिये जला दिया CM का पुतला…

साथ ही केंद्र प्रायोजित योजनाओं में प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।उन्होंने सभी विभागीय पदाधिकारी को आंतरिक संसाधन से राजस्व में बढ़ोतरी लाने पर बल दिय और सभी विभागों से रिपोर्ट भी प्राप्त किया।बैठक में उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह, निदेशक डीआरडीए मुमताज अली अहमद, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह, जिला खनन पदाधिकारी मिहिर सलकर, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेह कश्यप, जिला सहकारिता पदाधिकारी रुमा झा, जिला नियोजन पदाधिकारी आनंद कुमार समेत सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"