Jamshedpur News : रेल डीआईजी पहुंचे टाटानगर, पुलिस पदाधिकारियों के साथ कि बैठक…
1 min read
Jamshedpur News : रेल डीआईजी पहुंचे टाटानगर, पुलिस पदाधिकारियों के साथ कि बैठक…
NEWSTODAYJ जमशेदपुर : रेल डीआईजी शैलेंद्र कुमार सिन्हा टाटानगर रेल पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और रेल एसपी समेत पुलिस पदाधिकारियों के साथ एक विशेष बैठक की जहां उन्होंने लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।एक दिन पूर्व रेल डीआईजी ने चक्रधरपुर में भी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर लंबित कांडों की समीक्षा की साथ ही यह भी जाना कि किन कारणों से मामले लंबित हैं।
इस दौरान पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए दूसरे दिन टाटानगर में भी इनके द्वारा लंबित कांडों की समीक्षा की गई, इस दौरान उन्होंने बताया कि कोरोना को लेकर जांच की जा रही है साथ ही आगामी पर्व को देखते हुए ज्वलनशील पदार्थ की भी जांच की जा रही है, जीआरपी में पदाधिकारियों व जवानों की कमी पर उन्होंने कहा कि वर्तमान में सब इंस्पेक्टर की बहाली पूरे राज्य में हुई है जिले में भी सारे सब इंस्पेक्टर ट्रेनिंग में है ट्रेनिंग खत्म हो जाने के बाद बहुत हद तक पदाधिकारियों की जो कमी है।
यह भी पढ़े…Deoghar News : बाबा धाम के भक्तों और पुजारियों के लिए आज का दिन बड़ा खास रहा…
उसे दूर किया जा सकेगा, सीमित संसाधन में ही बेहतर काम करने का प्रयास किया जा रहा है, आरपीएफ के साथ जीआरपी का तालमेल काफी अच्छा है साथ ही लगातार बातचीत कर तालमेल को और बेहतर बनाया जा रहा है वहीं उन्होंने बताया कि जीआरपी की बेसिक नीड्स बेहद ही खराब है जिसे लेकर डीआरएम से बात कर जीआरपी बैरक इंफ्रास्ट्रक्चर को सुदृढ़ करने की कोशिश की जा रही है, जिसके लिए कार्य प्रारंभ किया जा चुका है।