Jammu and kashmir :आतंकी हमले के दौरान मुठभेड़ में फंसा 14 साल का संदिग्ध, सरेंडर के लिए मां-बाप को बुलाया
1 min read
Jammu and kashmir:आतंकी हमले के दौरान मुठभेड़ में फंसा 14 साल का संदिग्ध, सरेंडर के लिए मां-बाप को बुलाया
NEWSTODAYJ_JAMMU AND KASHMIR:दक्षिणी कश्मीर में शनिवार को लगातार तीसरे दिन भी आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई। अनंतनाग व शोपियां में हुई मुठभेड़ में एक आतंकी मार गिराया गया है। एक जवान घायल हुआ है। दोनों ही जगह ऑपरेशन जारी है। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर रखा है। 14 वर्ष के एक संदिग्ध आतंकी के भी फंसे होने की सूचना पर उसके परिवार वालों को मौके पर बुलाया गया। वह पिछले कुछ दिनों से लापता था, लेकिन आतंकी बनने का उसका फोटो वायरल नहीं हुआ था। बार-बार समर्पण करने का एलान करने के बाद भी वे फायरिंग करते रहे तो जवाबी कार्रवाई से मुठभेड़ शुरू हो गई। इसमें एक आतंकी को मार गिराने में सफलता हाथ लगी है। मुठभेड़ में घायल जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां दो से तीन आतंकियों के घिरे होने की सूचना है।
दूसरी मुठभेड़ अनंतनाग जिले के बिजबिहाड़ा इलाके के सेमथान में चल रही है। आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान घेरा सख्त होता देख आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई से मुठभेड़ शुरू हो गई। हालांकि, कुछ देर बाद दूसरी ओर से फायरिंग आनी बंद हो गई। इससे लगा कि आतंकी भाग निकले हैं, लेकिन तलाशी अभियान चलाए जाने पर यह सूचना पुख्ता हो गई कि दो आतंकी छिपे हुए हैं। रात के अंधेरे की वजह से ऑपरेशन को स्थगित कर दिया गया है। सुबह होते ही दोबारा ऑपरेशन शुरू किया जाएगा। सुरक्षा बलों ने सभी प्रवेश व निकास द्वार को सील कर दिया है। चारो ओर कड़ा पहरा है ताकि आतंकी अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग न निकलें।