27 July 2024

NEWSTODAYJ : बोकारो स्थित न्याय सदन सभागार में डीसी कुलदीप चौधरी ने शुक्रवार को जिले में आगामी 06 फरवरी से शुरू होने वाली मैट्रिक व इंटर परीक्षा की तैयारियों को लेकर शिक्षा पदाधिकारी, सभी परीक्षा केंद्र अधीक्षकों, बीडीओ, सीओ सह पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, थाना प्रभारियों आदि के साथ बैठक की. बैठक में पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक, उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री जी., अपर नगर आयुक्त सौरव कुमार भुवानिया, चास एसडीओ ओम प्रकाश गुप्ता, बेरमो एसडीओ शैलेस कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक नूर आलम खान आदि उपस्थित थे. बैठक में जिला शिक्षा अधीक्षक नूर आलम खान ने बताया कि जिले में मैट्रिक परीक्षा के परीक्षार्थियों की संख्या 23,961 है, जबकि, इंटर परीक्षा के परीक्षार्थियों की संख्या 21,595 है. जिले में मैट्रिक परीक्षा को लेकर कुल 63 केंद्र एवं इंटर परीक्षा के लिए 44 केंद्र बनाया गया है. प्रश्न पत्रों एवं उत्तर पुस्तिकाओं को रखने के लिए संबंधित प्रखंड के राष्ट्रीयकृत बैंक एवं कोषागार को चिन्हित किया गया है.

Ad Space

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"