Indian Idol: फिनाले हुआ खत्म ,पवनदीप राजन बने इंडियन आइडल के विजेता
1 min read
NEWSTODAYJ_Indian Idol:छोटे पर्दे की सबसे चर्चित म्यूज़िकल जंग का सफर खत्म हुआ। इंडिया को मिल गया उसका 12वां इंडियन आइडल(12th Indian Idol)। 15 अगस्त के दिन इंडियन आइडल सीज़न 12(Indian Idol 12) का ग्रैंड फिनाले(Grand Finale) हुआ।
जैसे कि पहले से ही कहा जा रहा था, सुरों की इस जंग का आखिरी मुकाबला काफी लंबा चला और आखिरकार पूरे 12 घंटे के ग्रैंड फिनाले के बाद शो के विजेता का नाम सामने आया। कड़ी टक्कर के बाद पवनदीप राजन(Pawandeep Rajan) को मिला शो के विजेता का खिताब। उत्तराखंड के रहने वाले पवनदीप राजन को चमचमाती ट्रॉफी(Winner Trophy) के साथ ही 25 लाख रुपये की इनाम राशि(25 lakh prize money) और एक चमचमाती लग्ज़री मारुति सुज़ुकी स्विफ्ट(Maruti Suzuki Swift) इनाम में मिलीं।
यह भी पढ़े…..Bollywood:दिवंगत ऐक्टर दिलीप कुमार के दामाद पर लगा जालसाजी का आरोप, 70 लाख की ठगी का आरोप लगा दामाद पर
बता दें, कि इंडियन आइडल के इतिहास में ये पहली बार था जब ग्रैंड फिनाले का आखिरी मुकाबला इतना लंबा चला। साथ ही ये जंग भी काफी मुश्किल थी।
ग्रैंड फिनाले तब पहुंचे शो के सभी 6 कंटेस्टेंट्स पवनदीप राजन, अरुणिता कांजीलाल, निहाल टोरो, सायली कांबले, मोहम्मद दानिश और शनमुखप्रिया ने एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी। पवनदीप , अरुणिता, सायली कांबले और निहाल टोरो को तो विजेता के खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। लेकिन आखिरकार सभी को हराकर बाज़ी मारी पवनदीप राजन ने