Indefinite strike : प्रखंड मुख्यालय परिसर में अनिश्चितकालीन धरने का आयोजन किया गया…
1 min read
Indefinite strike : प्रखंड मुख्यालय परिसर में अनिश्चितकालीन धरने का आयोजन किया गया…
NEWSTODAYJ : लातेहार जिले केबरवाडीह प्रखंड मुख्यालय में आज वन पट्टा अधिकार के मुद्दे को लेकर संयुक्त ग्राम सभा के बैनर तले सैकड़ों की संख्या में वन पट्टा धारकों के द्वारा प्रखंड मुख्यालय परिसर में अनिश्चितकालीन धरने का आयोजन किया गया धरने के बैठने के पूर्व वन विभाग के कार्यालय से पूरे नगर भ्रमण करते हुए जुलूस के शक्ल में सभी प्रदर्शनकर्ता प्रखंड कार्यालय पहुंचकर सरकार के खिलाफ धरने पर बैठ गए और वन पट्टे के अधिकार की मांग करने लगे वही मौके पर पहुंचे प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा प्रदर्शन करता हूं से वार्ता करते हुए।
धरने को समाप्त करने की अपील की गई साथ ही साथ उनके द्वारा आश्वासन दिया गया कि उनकी सभी मांगों को सरकार के द्वारा हल कराने का पूरा प्रयास किया जाएगा जिसको लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने उपायुक्त के निर्देश पर एक माह का समय प्रदर्शन कर्ताओं से मांगा इसके बाद अनिश्चितकालीन धरने का कार्यक्रम को स्थगित करते हुए सामान्य तरीके से धरना जारी रखा गया । धरने का नेतृत्व कर रहे सामाजिक कार्यकर्ता कन्हाई सिंह ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न ग्रामसभा के माध्यम से जुड़े लोगों को लगातार मांगों के बाद भी सरकार के द्वारा वन पट्टे का अधिकार नहीं दिया जा रहा है साथ ही साथ लगातार वन विभाग के द्वारा वन क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीणों का शोषण किया जा रहा है जिसके खिलाफ धरने के माध्यम से आंदोलन की शुरुआत की गई है।
वहीं अधिकारियों के द्वारा मिले आश्वासन के बाद उन्हें अल्टीमेटम दिया गया है वही मांगों को पूरा नहीं होने के बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी।वही इस मौके पर आगे संतोष शेखर ने कहा कि वन विभाग तथा सरकार को ससमय यथाशीघ्र आदिवासी एवं आदिवासी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को भू पट्टा प्रदान करना चाहिए ताकि वर्षों से चला आ रहा इस तरह के समस्याओं का समाधान किया जा सके।वही मौके पर महेंद्र मांझी,डिप्टी सिंह,सिमा देवी,बिजेन्द्र सिंह,धीरज कुमार,मनीता देवी समेत और भी लोग मौजूद रहे।
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा
बरवाडीह प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय ने कहा कि मुझे संयुक्त ग्राम सभा द्वारा जो ज्ञापन प्राप्त हुआ है उसके आलोक में मैं धरना प्रदर्शनकारियों को आश्वस्त करता हूं कि इस विषय वस्तु पर तर्कसंगत एवं विधि संगत 12 अक्टूबर तक कुछ निदान निकल जाएगा तथा में प्रदर्शनकारियों से अनुरोध करता हूं कि वह अपना धरना प्रदर्शन समाप्त करें।