
न्यूज़ टुडे झारखंड/बिहार : हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ स्टेडियम पर रविवार को रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम विश्व कप का अपना पांचवां मुकाबला खेलने उतरेगी। भारतीय टीम न्यूजीलैंड से साल 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में मिली हार का हिसाब भी चुकता करने को देखेगी।
अगर दोनों टीमों के प्रदर्शन पर नजर डालें तो भारत और न्यूजीलैंड ने सभी विभागों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। अगर बात भारतीय बल्लेबाजी की करें तो शीर्षक्रम से लेकर मध्यक्रम ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई है। रोहित, कोहली और केएल राहुल के बल्ले से रन निकल रहे हैं। वहीं, न्यूजीलैंड के बल्लेबाज भी पूरे रंग में दिखे हैं। रचिन रवींद्र और डेवोन कॉनवे की जोड़ी कमाल मचा रही है। मध्यक्रम में डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स और टॉम लेथम टीम के लिए संकटमोचक बने हुए हैं।