Dhanbad News : भीषण गर्मी को देखते हुए भुली नगर ए ब्लॉक में स्वर्गीय राजीव गांधी पानशाला का युवा कांग्रेस ने किया उद्घाटन
1 min read
Views : 21345
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के भुली नगर ए ब्लॉक में बुधवार को युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष सह समाजसेवी सावंत सुमन के द्वारा सौजन्य से भूली नगर ए ब्लॉक के समीप आमजनों के लिए पानी पीने के लिए पनशाला खोला गया
पानशाला का उद्घाटन युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक राज ने किया उन्होंने बताया कि भीषण गर्मी को देखते हुए युवा कांग्रेस पूरे प्रदेश में स्वर्गीय राजीव गांधी पानशाला के नाम से पानशाला जगह – जगह खोली जा रही है।साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में पशु – पक्षियों के लिए भी पानी की व्यवस्था की जाएगी.