Illegal trading : चोकर के नीचे अवैध शराब छिपा कर ले जा रहे चालक और उप चालक गिरफ्तार…
1 min read
Illegal trading : चोकर के नीचे अवैध शराब छिपा कर ले जा रहे चालक और उप चालक गिरफ्तार…
- आवकारी विभाग के सुरक्षाकर्मियों ने तलाशी लेनी आरभ की तो चोकर के नीचे भारी मात्रा में कुल 73 पेटी अवैध शराब लदा पाया तो जाँच टीम की बांछे खिल गई।
- 300 रुपया देने की बात कर वाहन को महुदा पहुचाने को बोला गया था रास्ते मे जाँच हुई तो इसमें शराब बरामद हुआ है उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नही थी।
NEWSTODAYJ : बोकारो अवकारी विभाग को उस वक़्त बड़ी सफलता हाथ लगी जब गुप्त सूचना के आधार पर बोकारो रामगढ़ हाईवे पर एक पिकउप वैन को रोका और जाँच किया तो उसपर पशुचारा चोकर लदा मिला लेकिन जब आवकारी विभाग के
यह भी पढ़े…Protest : मनरेगा कर्मचारी ने समाहरणालय भवन परिसर में धरना प्रदर्शन कर सरकार को चेतावनी दी…
सुरक्षाकर्मियों ने तलाशी लेनी आरभ की तो चोकर के नीचे भारी मात्रा में कुल 73 पेटी अवैध शराब लदा पाया तो जाँच टीम की बांछे खिल गई। जब जांच टीम पिकउप वैन के चालक और उपचालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने शराब के बारे में कोई भी जानकारी होने से इनकार किया।
उन्होंने कहा कि उन्हें 300 रुपया देने की बात कर वाहन को महुदा पहुचाने को बोला गया था रास्ते मे जाँच हुई तो इसमें शराब बरामद हुआ है उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नही थी।वही आवकारी विभाग के उत्पाद आयुक्त ने बताया कि उन्हें शराब करोबरियो का पता चला है, जांच पड़ताल के बाद उनपर भी शिकंजा कसेगा।