Illegal stone traders : अवैध पत्थर कारोबारियों पर चला पुलिस का डंडा, चार हाइवा जब्त…
1 min read
Illegal stone traders : अवैध पत्थर कारोबारियों पर चला पुलिस का डंडा, चार हाइवा जब्त…
NEWSTODAYJ : रामगढ़। जिले के गोला थाना क्षेत्र में अवैध पत्थर कारोबारियों के खिलाफ पुलिस का डंडा चला है। गोला थाना प्रभारी बैजनाथ ओझा के नेतृत्व में बनी टीम ने चार हाईवा को जब्त भी किया है। इसके खिलाफ खनन विभाग को भी रिपोर्ट की गई है। गोला सर्किल इंस्पेक्टर संजय कुमार ने बताया कि पुलिस को लगातार गुप्त सूचना मिल रही थी कि वन क्षेत्र से पत्थर का कारोबार किया जा रहा है।
इस सूचना के आधार पर लोलो इलाके से पत्थर, गिट्टी लदा चार हाइवा को पकड़ कर थाना लाया गया है। इसका कोई कागजात नहीं है। गोला थाना प्रभारी ने बताया कि अवैध कारोबार में संलिप्त 4 हाईवा के मालिक और ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है। उन गाड़ियों के पूरे दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। साथ ही उन लोगों का भी पता लगाया जा रहा है, जो इस अवैध कारोबार में शामिल हैं।