Illegal coal raids : कोयले के अवैध खनन कारोबार के खिलाफ छापामारी , 3 टन कोयला और कई मोटरसाइकिल बरामद…
1 min read
Illegal coal raids : कोयले के अवैध खनन कारोबार के खिलाफ छापामारी , 3 टन कोयला और कई मोटरसाइकिल बरामद…
NEWSTODAYJ : जामताड़ा के नाला थाना क्षेत्र में अवैध कोयला बालू पत्थर का कारोबार चरम पर है।धड़ल्ले से कोयला बालू पत्थर का कारोबार किया जा रहा है, लेकिन स्थानीय पुलिस और संबंधित विभाग के पदाधिकारी मौन साधे हुए हैं। धड़ल्ले से माफिया अवैध कारोबार को अंजाम दे रहा है और सरकार को लाखों के होने वाले राजस्व को क्षति पहुंचाने का काम किया जा रहा है।
बंद पड़े कोयले की खदान से अवैध खनन किया जा रहा है।जिला के खनन पदाधिकारी और नाला के बीडीओ ने संयुक्त रूप से नाला थाना क्षेत्र के बंद पड़े कोयले की खदान से हो रहे कोयले के अवैध खनन कारोबार के खिलाफ छापामारी की जहां से अवैध उत्खनन किया हुआ 3 टन कोयला और कई मोटरसाइकिल बरामद किया गया।बंद पड़े कोयला खदान से हो रहे कोयले के अवैध कारोबार के खिलाफ जिला के खनन पदाधिकारी और बीडीओ ने छापेमारी कर अवैध कोयला जब्त किया है।वहीं, नाला थाना के रास्ते बंगाल से बिहार ले जाए जा रहे तीन बालू से लदे ट्रक को एसडीओ ने पकड़ा।ट्रकों को लेकर एसडीओ फिलहाल कागजात को लेकर जांच कर रहे हैं और मामले की छानबीन की जा रही है।बताया जाता है कि बंगाल से बिहार ले जाए जा रहे ट्रकों में चालान से अधिक बालू है जिसकी जांच की जा रही है।बीती रात नाला थाना क्षेत्र के कास्ता परिहारपुर कालीपत्थर गांव के पास तीनों ट्रक को एसडीओ ने पकड़ा जो बंगाल से बालू लेकर बिहार ले।
जाया जा रहा था।नाला थाना क्षेत्र के अंतर्गत ईसीएल के दर्जनों कोयले की खदान है जो बंद हैं।बंद पड़े कोयले की खदान में सैकड़ों कुआं नुमा आकार बना हुआ है।जहां से अवैध कोयले का उत्खनन कर मोटर साइकिल, ट्रकों से कोयले की तस्करी और कारोबार किया जाता है. पूर्व में बड़े पैमाने पर कोयले का अवैध खनन कर कारोबार किया जा रहा था।जिसे लेकर दुमका के डीआईजी ने छापामारी कर बंद कराई लेकिन फिर यह धंधा शुरू हो गया है।