IED explosion : IED विस्फोट के बाद केंद्रीय गृह मंत्री ने पश्चिम बंगाल का अपना दो दिवसीय दौरा टाल दिया…
1 min read
IED explosion : IED विस्फोट के बाद केंद्रीय गृह मंत्री ने पश्चिम बंगाल का अपना दो दिवसीय दौरा टाल दिया…
NEWSTODAYJ नई दिल्ली : इजराइली दूतावास के पास दिल्ली में IED विस्फोट के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल का अपना दो दिवसीय दौरा टाल दिया है। अमित शाह शनिवार और रविवार को पश्चिम बंगाल में दो रैलियों को संबोधित करने वाले थे। लेकिन धमाके के बाद उन्होंने दिल्ली में कई बैठकों में हिस्सा लिया और पश्चिम बंगाल जाने की योजना को फिलहाल टाल दिया।अमित शाह इस साल पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए 30 जनवरी को 2 दिवसीय यात्रा पर पश्चिम बंगाल जाने वाले थे।
यह भी पढ़े…Budget discussion : प्रधानमंत्री मोदी ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, बजट पर होगी चर्चा…
शनिवार की सुबह शाह का इस्कॉन, मायापुर जाने कार्यक्रम था। इसके बाद वह उत्तर 24 परगना के ठाकुरनगर में एक रैली को भी संबोधित करने वाले थे। उत्तर 24 परगना के अनेक विधानसभा क्षेत्रों में मतुआ समुदाय का वर्चस्व है। इसके बाद शाम को वह भारतीय जनता पार्टी की सोशल मीडिया टीम के साथ मीटिंग करने वाले थे। अगले दिन 31 जनवरी को उनका अरविंदो भवन और भारत सेवाश्रम संघ के कार्यालय जाने का कार्यक्रम था। उन्हें हावड़ा में एक रैली को भी संबोधित करना था।बता दें कि दिल्ली में विस्फोट के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने उच्च स्तरीय बैठक की। इस बैठक में खुफिया एजेंसियों के अधिकारी भी मौजूद थे। बैठक में खुफिया एजेंसियों को पुलिस की मदद करने को कहा गया। खबरों के मुताबिक पुलिस को जल्द जांच पूरी करने को कहा गया है। दिल्ली हिंसा और इजराइल दूतावास के पास हुए बम विस्फोट की घटना से उपजे माहौल को देखते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की यात्रा स्थगित कर दी है।
यह भी पढ़े…Dhanbad News : करम पूजा उत्सव,आदिवासी समुदाय के लोगो जम कर लगाई ठुमके…
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा की चुनावी तैयारियों का जायजा लेने के लिए अमित शाह शुक्रवार रात कोलकाता पहुंचने वाले थे। यहां कई मंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस के विधायक अपनी पार्टी तथा राज्य सरकार के कामकाज के खिलाफ खुल कर बोल रहे हैं। शाह कोलकाता पहुंच कर टीएमसी के बागियों से भी मिल सकते थे ऐसी अटकले लगाई जा रही थी।