Holi Celebration:राजनेताओं पर भी दिखा होली का रंग, विधायक ने जमकर खेली होली, गानों पर थिरके
1 min read
NEWSTODAYJ_रांची: राजनेता होली को खास अंदाज में मनाते रहे हैं. बिहार में लालू की कुर्ताफाड़ होली आज भी सभी को याद है. वहीं, झारखंड में भाजपा विधायक सीपी सिंह भी अपने अनोखे अंदाज में होली मनाते रहे हैं. इस बार भी अपने सरकारी आवास पर विधायक सीपी सिंह ने जमकर होली खेली. होली की गीतों पर अपने समर्थकों के साथ सुबह से ही विधायक सीपी सिंह होली की मस्ती में डूबे रहे.
विधायक सीपी सिंह ने ना केवल गीत गाए बल्कि सिर पर लगा कमल फूल टोपी को मरते दम तक रखने की बात कही. सीपी सिंह ने कहा कि इस बार होली का उत्साह सौ गुणा है, इसके पीछे का कारण कोरोना के कारण दो सालों के बाद होली मनाया जाना और पांच में से चार राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत का असर है. उन्होंने कहा कि चुनाव परिणाम आने के बाद 10 मार्च से होली हो रहा है और आज तो रंगोत्सव है.
यह भी पढ़े….Holi Celebration:धुरखेल होली का लोगों ने लिया आनंद, फगुआ गीत से जमा रंग
अजीबोगरीब वेशभूषा में दिखे विधायक सीपी सिंह: अपने समर्थकों के साथ होली के गीतों पर झूम रहे विधायक सीपी सिंह की वेशभूषा अजीबोगरीब थी. इस दौरान सीपी सिंह समर्थकों के साथ भोजपुरी गीत पर जमकर थिरके. उन्होंने कहा कि होली का त्यौहार उन्हें बेहद पसंद है. रंग गुलाल लगाकर लोगों के बीच आपसी प्यार बांटने का अनोखा त्योहार बताते हुए सीपी सिंह ने कहा कि वे बचपन से ही होली मनाते रहे हैं. राजनीति में आने के बाद उन्होंने यह पर्व और भी बेहतरीन ढंग से मनाना शुरू किया. राजनीति में सफलता की सीढ़ी चढनेवाले सीपी सिंह विधानसभा अध्यक्ष, नगर विकास मंत्री के अलावा लगातार सात बार रांची विधानसभा से भाजपा विधायक रहे हैं.