High Court News : हाई कोर्ट की पड़ी फटकार तो नाबालिग को झारखंड राज्य से ढूंढकर लाई कोरबा पुलिस…
1 min read
High Court News : हाई कोर्ट की पड़ी फटकार तो नाबालिग को झारखंड राज्य से ढूंढकर लाई कोरबा पुलिस…
NEWSTODAYJ बिलासपुर : हाई कोर्ट के आदेश के बाद हरकत में आई कोरबा पुलिस ने लापता नाबालिग को झारखंड से ढूंढकर ले आई है। इसके साथ ही कोर्ट ने इस मामले में दायर बंदीप्रत्यक्षीकरण याचिका को निराकृत कर दिया है। कोरबा जिले के पसान क्षेत्र निवासी नाबालिग के पिता ने हाई कोर्ट में बंदीप्रत्यक्षीकरण याचिका दायर की थी।इसमें बताया कि याचिकाकर्ता की नाबालिग बेटी बीते 15 नवंबर से लापता है। उन्होंने पहले आसपास खोजबीन की। लेकिन उनकी बेटी का कुछ पता नहीं चला। तब उन्होंने पसान थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। काफी समय बीत जाने के बाद भी पुलिस नाबालिग की जानकारी नहीं जुटा पाई। याचिकाकर्ता ने अपनी बेटी को ढूंढकर लाने के लिए आग्रह किया और इसके लिए कोरबा पुलिस को आदेशित करने की गुहार लगाई। साथ ही पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल भी उठाए।
प्रकरण की सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने बीते 16 दिसंबर को कोरबा एसपी व पसान थाना प्रभारी को बच्ची की पतासाजी करने के संबंध में प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के आदेश दिए। कोर्ट के आदेश जारी करने के बाद कोरबा पुलिस हरकत में आ गई। इस दौरान एसपी अभिषेक मीणा ने टीम बनाकर लापता नाबालिग की खोजबीन करने के निर्देश दिए।एसपी के निर्देश पर मामले की सुनवाई से पहले ही नाबालिग बच्ची को पुलिस ने बरामद कर लिया।
बुधवार को प्रकरण की सुनवाई हुई। इस दौरान पुलिस ने जवाब में बताया कि लापता नाबालिग को झारखंड से सही सलामत खोज लिया गया है। बच्ची को उनके पिता को सौंप दिया गया है। पुलिस के इस जवाब से संतुष्ट होकर हाई कोर्ट ने प्रकरण को निराकृत कर दिया है।