Health & Fitness: अगर आप भी छोड़ना चाहते हैं स्मोकिंग, तो अपनाएं जल्दी यह बेहद कारगर घरेलू नुस्खे,क्लिक करे और जाने
1 min read
NEWSTODAYJ_HEALTH & FITNESS: धूम्रपान करना सेहत के लिए बहुत ही बुरा होता है. स्मोकिंग की लत न सिर्फ आपके शरीर को कमजोर कर देती है बल्कि धीरे-धीरे आपके दिमाग को भी कमजोर करने लगती है. डॉक्टर्स का कहना है कि सिगरेट पीने वाले को तो नुकसान करती ही है बल्कि उसे भी नुकसान करती है जो इसके धुंए के सम्पर्क में रहते हैं. सिगरेट पीने से कैंसर (Cancer) और हार्ट अटैक (Heart Attack) जैसी खतरनाक बीमारियां हो सकती हैं. ऐसे में सिगरेट से दूर होने की कोशिश करें. वैसे तो स्मोकिंग की लत से दूर होना बहुत मुश्किल होता है लेकिन कुछ घरेलू नुस्खों को आजमाकर इसे छोड़ा जा सकता है. आइए आपको बताते हैं स्मोकिंग छोड़ने के कुछ घरेलू उपायों के बारे में.
स्मोकिंग छोड़ने के घरेलू उपाय
-दिनभर खूब पानी पिएं. दरअसल पानी शरीर से विषाक्त पदार्थों को निकालने में बहुत लाभकारी होता है. खाना खाने से 15 मिनट पहले एक गिलास पानी पिएं, इससे मैटाबॉलिक रेट कंट्रोल में रहता है. इससे स्मोकिंग की आदत भी धीरे-धीरे छूटने लगती है
एंटीबॉडी पता करने को शुरू हुआ सीरो सर्वे, हर वार्ड से लिए जाएंगे 100 सैंपल
एंटीबॉडी पता करने को शुरू हुआ सीरो सर्वे, हर वार्ड से लिए जाएंगे 100 सैंपल
-रोज एक गिलास गुनगुने पानी में एक चम्मच शहद डालकर पीने से सिगरेट पीने की लत को छोड़ने में मदद मिलती है.
-घिसी हुई मूली खाने से उन लोगों को लाभ मिल सकता है, जो चेन स्मोकर्स या फिर बुरी लत से पीड़ित हैं. इसे शहद के साथ भी खा सकते हैं.
-ओट्स शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकाल कर स्मोकिंग की चाहत को कम करने में मदद करता है. ऐसे में ब्रेकफास्ट में ओट्स को जरूर शामिल करें.
-जब भी स्मोकिंग का मन करे तो आप मुलेठी की दातून लेकर उसे चबा सकते हैं. ऐसा करने से स्मोकिंग की इच्छा कम हो जाएगी.