Happy Valentines Day: रिश्ते को बनाए खास,रिश्तों में रखे इन बातों को ख्याल
1 min read
NEWSTODAYJ_दिल्ली: साल का सबसे रोमांटिक सप्ताह अब खत्म हो गया है. आज 14 फरवरी वैलेंटाइन्स डे है, 14 फरवरी को दुनिया भर में वैलेंटाइन्स डे सेलिब्रेट किया जाता है. इस पूरे सप्ताह में प्यार की खुमारी लोगों पर अलग ही छाई होती है.इस दिन प्यार करने वाले लोग अपने लवर के साथ अपने रिश्तों को सेलिब्रेट करते हैं. इस दिन को और भी खास बनाने के लिए कुछ खास बतों ध्यान रखें…
1. अपने पार्टनर का सम्मान करें- अपने पार्टनर से सम्मान न मिले तो रिश्ता एक बोझ लगने लगता है, लेकिन अपने रिश्ते में कुछ समझदारी हो तो आप अपने साथी का आदर हासिल कर सकते हैं और रिश्ते को और भी मजबूती कर सकते हैं. मजबूत रिश्ते के लिए जरूरी है कि एक पार्टनर दूसरे की अहमियत समझे और उसे आदर करें.
2. जल्दबाजी में कभी न करें प्रपोज – वैलेंटाइन डे का दिन खास होता है. लेकिन जरूरी नहीं कि इसी दिन प्रपोज किया जाए. आप पहले देखें कि आप दोनों को रिश्ते को कितना समय हुआ है और आप लोग अपने रिश्ते को लेकर कितने सीरियस हैं. लड़के अक्सर प्रपोज करने में काफी जल्दबाजी करते हैं, ऐसा करने से बात बिगड़ सकती है. इसलिए इसका ध्यान रखें.
यह भी पढ़े…Valentine day :Kiss Day का सबसे ज्यादा महत्व,भावना व्यक्त करने का जरिया जिससे प्यार होता है और गहरा
3. पुराने रिश्ते की बात न करें- भले ही आप पहले भी किसी रिलेशनशिप में रह चुके हों लेकिन इसका असर आपके नए रिश्ते पर नहीं पड़ना चाहिए. अपने पुराने प्यार के बारे में कभी भी अपने पार्टनर से ज्यादा बात नहीं करें.
4. अगर न हो जाए तो जबरदस्ती न करें- अगर आपने सोच है कि वैलेंटाइन डे के दिन ही पार्टनर को प्रपोज करेंगे तो बहुत ज्यादा उम्मीदें ना पालें. हो सकता है कि आपका पार्टनर रिश्ते को आगे बढ़ाने के लिए कुछ और वक्त चाहता हो. ऐसे में उनके साथ किसी तरह की जोर-जबरदस्ती ना करें.
5. हक न जताएं- वैलेंटाइन डे पर अगर आपकी गर्लफ्रेंड, फ्रेंड या पार्टनर आपके साथ जाती है तो इसका मतलब ये नहीं कि आप हक जताएं. इससे आपका रिश्ता बिगड़ सकता है. रिलेशनशिप में रहने के बावजूद पार्टनर की इजाजत जरूरी है इस बात का खास ध्यान रखें.