Happy Navratri 2020 : मां दुर्गा के भक्तों को लुभा रहे विदेशी फल…
1 min read
Happy Navratri 2020 : मां दुर्गा के भक्तों को लुभा रहे विदेशी फल…
NEWSTODAYJ रांची : मां दुर्गा की आराधना का उत्सव शारदीय नवरात्र शुरू हो चुका है। नवरात्र में मां के भक्त 9 दिन तक उपवास रखकर उनकी पूजा-अर्चना करते हैं।इस दौरान व्रतधारी और साधक सिर्फ फलाहार करते हैं।ऐसे साधकों को विदेशी फल खूब भा रहे हैं।इनके लिए बाजार ने भी पूरी तैयारी की है। न्यूजीलैंड, अमेरिका और दक्षिण अफ्रीका समेत कई देशों के फल की रांची और झारखंड के अन्य जिलों में बिक्री हो रही है।ऐसे भक्तों को ध्यान में रखकर ही ऐसे-ऐसे विदेशी फल मंडी में मंगाये गये हैं,
जो एनर्जी से भरपूर हैं।इसे खाने के बाद भक्तों को कमजोरी बिल्कुल भी महसूस नहीं होगी।वे निरंतर ऊर्जावान बने रहेंगे।राजधानी रांची ही नहीं, राज्य की अलग-अलग फल मंडियों में ऐसे फ्रूट्स पहुंच चुके हैं और इनकी अच्छी-खासी बिक्री भी हो रही है।कोरोना वायरस के संकट के बीच हो रही दुर्गा पूजा में लोगों की सेहत की अहमियत काफी बढ़ गयी है।
इसलिए काबुल से लेकर अमेरिका तक के फल बाजार में उपलब्ध हैं।फलों की मंडियों में मौजूद ये विदेशी फल लोगों को खूब लुभा रहे हैं।हालांकि, इनकी कीमत थोड़ी ज्यादा है, लेकिन सेहत के लिए ये काफी फायदेमंद हैं।