8 September 2024

NEWSTODAYJ : धनबाद जिले में अवैध खनन जारी है।जिला प्रशासन व बीसीसीएल का दबा फेल होता दिख रहा है।अवैध खनन रोक लगाने में जिला प्रशासन व बीसीसीएल बिल्कुल रूप से फेल हो गई है।अवैध खनन रोक लगाने के लिए सीआईएसफ का निगरानी फैल होता दिख रही है।ताजा मामला तेतुलमारी थाना अंतर्गत बीसीसीएल एरिया पांच में तेतुलमारी कोलियरी में संचालित चेन्नई राधा इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड आउटसोर्सिंग कंपनी परियोजना में अवैध खनन के दौरान चाल धंसने से एक महिला की मौत हो गयी. घटना शनिवार सुबह की है. हादसे के बाद वहां अफरातफरी का माहौल हो गया. महिला के साथ खनन में लगे लोगों ने आनन-फानन में मलबे से शव को बाहर निकालकर भाग रहे है। महिला रैगुनी टाड की बतायी जाती है. इधर पुलिस मामले में अनभिज्ञता जाहिर कर रही है.अवैध खनन के कारण पहले भी कई लोगों ने गंवायी जान मालूम हो कि अवैध खनन के कारण तेतुलामारी इलाके में पूर्व में भी कई लोगों ने जान गंवायी है. बताया जाता है कि तेतुलामारी थाना क्षेत्र के वेस्ट मोदीडीह, पांडेडीह, चंदौर सहित अन्य इलाकों में डंके की चोट पर अवैध कोयला का कारोबार बदस्तूर जारी है।

Ad Space

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"