Government of Jharkhand : झारखंड सरकार ने कहा- झारखंड में हालात ख़राब हुई तो फिर से करेंगे लॉकडाउन…
1 min read
Government of Jharkhand : झारखंड सरकार ने कहा- झारखंड में हालात ख़राब हुई तो फिर से करेंगे लॉकडाउन…
- छात्रों की परीक्षाओं को देखते हुए भी कई तरह की छूट दी गई है सूबे के सभी जिलों में बसों का आना-जाना भी हो सकेगा।
- सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मीडियाकर्मियों से बातचीत कर रहे थे उन्होंने कहा कि लोग छूट के दौरान कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से अनुपालन करें।
NEWSTODAYJ : रांची। झारखंड सरकार ने 30 सितंबर तक लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी है लेकिन जारी आदेश में लोगों को बड़ी राहत भी दी गई है साथ ही छात्रों की परीक्षाओं को देखते हुए भी कई तरह की छूट दी गई है सूबे के सभी जिलों में बसों का आना-जाना भी हो सकेगा।
होटल, गेस्ट हाउस, धर्मशाला एवं लॉज को भी खोलने की अनुमति मिल गई है इसके साथ ही झारखंड में अनलॉक शुरू हो गया है लेकिन संक्रमण की हालात ख़राब होते हैं और केस बढ़ते हैं तो फिर से राज्य में लॉकडाउन कर दिया जाएगा जी हां ये बातें हेमंत सोरेन ने मिडिया से बात करते हुए कही हैं ।
यह भी पढ़े…Dhanbad News : श्वान के गले के ट्यूमर का सफल ऑपरेशन…
शनिवार को राज्यपाल से मुलाक़ात के बाद सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मीडियाकर्मियों से बातचीत कर रहे थे उन्होंने कहा कि लोग छूट के दौरान कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से अनुपालन करें।
शनिवार को हेमंत सोरेन राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू को करमा पर्व की बधाई देने राजभवन पहुंचे थे मुख्यमंत्री ने कहा है कि सरकार लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है उन्होंने आग्रह किया कि कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में सहयोग करें।