Gopashtami 2020 : झरिया में गोपाष्टमी मेला को लेकर बस्ताकोला गौशाला समिति में एक बैठक किया गया…
1 min read
Gopashtami 2020 : झरिया में गोपाष्टमी मेला को लेकर बस्ताकोला गौशाला समिति में एक बैठक किया गया…
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के झरिया में गोपाष्टमी मेला को लेकर बस्टाकोला गौशाला समिति में एक बैठक किया गया जिसमें बस्ता कोला गौशाला के अध्यक्ष महेंद्र कुमार अग्रवाल ने प्रेस वार्ता कर पत्रकारों को बताया कि झारखंड सरकार के निर्देशानुसार इस बार गोपाष्टमी मेला नहीं लगाया जाएगा सरकार के सभी नियमों का पालन करते हुए।
सुबह 9:00 बजे से गौ पूजन का आयोजन होगा और संध्या 6:00 बजे से वार्षिक अधिवेशन होगा साथ ही महेंद्र अग्रवाल ने गौ भक्तों से विनती की की सभी मास्क लगाकर अब गौशाला परिसर में उचित दूरी बनाकर रखेंगे।
यह भी पढ़े…Jharkhand News : 8 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म के मामले में एक अभियुक्त हुआ गिरफ्तार…
साथ ही उन्होंने बताया झरिया धनबाद गौशाला में कुल 710 माता है गौमाता है एवं इनकी सेवा के लिए 70 कर्मचारी सेवा में लगे हुए हैं इस सभा में मुरलीधर पौदार द्वारका प्रसाद गोयनका अशोक सराफ कैलाश पोद्दार प्रकाश शर्मा ओम प्रकाश अग्रवाल समेत कई गणमान्य लो उपस्थित थे।