4 December 2023

न्यूज़ टुडे झारखंड/बिहार(Kodarma)कोडरमा में गोलगप्पा खाने के बाद एक साथ अचानक 70 लोगों की तबीयत बिगड़ गई है. बीमार लोगों में महिलाएं और बच्चे शामिल है. सभी को इलाज के लिए कोडरमा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह मामला जिले के लोकाई स्थित गोसाईं टोला और वलरोटांड़ का है जहां करीब 70 लोग एक साथ फूड प्वाइजनिंग की चपेट में आ गए है.

Ad Space

दुर्गा पूजा समारोह में परिवार के साथ काजोल ने मां दुर्गा का ली आशीर्वाद,साड़ी लुक में हुई वायरल देखें वीडियो…

इनमें अधिकतर महिलाएं और बच्चे शामिल है. सभी को सदर अस्पताल कोडरमा में भर्ती कराया गया है जहां चिकित्सकों की देख-रेख में इलाज किया जा रहा है. जिला डीसी के अनुसार, करीब 70 लोगों की तबीयत बिगड़ी है. जिनका इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि गांव में गोलगप्पा बेचने वाला आया था इस बीच गांव के कई लोगों ने गोलगप्पे वाले से गुपचुप खाई. इसे खाने के कुछ देर बाद जिन-जिन लोगों ने गोलगप्पे खाए थे. उनकी तबीयत धीरे-धीरे एक के बाद एक अचानक बिगड़ने लगी. लोगों को दस्त और उल्टियां होने लगी जिसके बाद आनन-फानन में सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल कोडरमा में भर्ती कराया गया. जहां सभी बीमार से पीड़ित लोगों का इलाज किया जा रहा है.

बॉयज हॉस्टल में लगी भीषण आग,कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू…

मामले की जानकारी के बाद जिला डीसी मेघा भारद्वाज और एसडीओ संदीप मीना सदर अस्पताल बीमार से पीड़ित लोगों से मिलने पहुंचे. जहां उन्होंने बीमार बच्चों और महिलाओं का हालचाल जाना. मौक पर डीसी मेघा भारद्वाज ने चिकित्सकों को सभी मरीजों का सही तरीके से इलाज कराने का निर्देश दिया है।

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"