Gambling in the woods : जंगल में टेंट लगाकर चलाया जा रहा था जुआ अड्डा, छापेमारी में 5 गिरफ्तार…
1 min read
Gambling in the woods : जंगल में टेंट लगाकर चलाया जा रहा था जुआ अड्डा, छापेमारी में 5 गिरफ्तार…
- थाना प्रभारी राधेश्याम पांडेय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दबिश देते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
- कार्रवाई में 5 बाइक, टेंट में लगा तिरपाल बांस बल्ला, एक मोबाइल, 6,660 रुपया बरामद किया गया है।
NEWSTODAYJ : गिरिडीह जिले के हिरोडीह थाना क्षेत्र के चिरुडीह स्थित जमडीहा जंगल में बड़े स्तर पर चल रहे जुआ अड्डे पर पुलिस ने कार्रवाई की है। थाना प्रभारी राधेश्याम पांडेय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दबिश देते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अन्य की खोज में पुलिस जुटी हुई है। सोमवार को प्रेसवार्ता कर थाना प्रभारी राधेश्याम पांडेय ने इसकी जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना पर उन्होंने दलबल को लेकर जमडीहा जंगल में छापा मारा इस दौरान 30 से 35 की संख्या में लोग जुआ खेलते देखे गए पुलिस को देखते ही सभी मौके से भागने लगे इसी दौरान खदेड़कर 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।
बताया कि तिरपाल का टेंट लगाकर जुआ अड्डा चलाया जा रहा था। कार्रवाई में 5 बाइक, टेंट में लगा तिरपाल बांस बल्ला, एक मोबाइल, 6,660 रुपया बरामद किया गया है। बताया कि मौके पर काफी संख्या में अंग्रेजी शराब और बियर की खाली बोतलें भी पड़ी थी।
यह भी पढ़े…Crime : पीएलएफआई के पूर्व एरिया कमांडर अजय गोप की गोली मार कर हत्या…
इस बाबत हिरोडीह थाना में कांड संख्या 99/2020 दर्ज कर गिरफ्तार 5 व्यक्तियों को जेल भेज दिया गया है। वहीं अन्य की खोजबीन में पुलिस लगी हुई है। जिन 5 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है उसमें करिहारी का अभय कुमार, देवरी थाना क्षेत्र के दलोरायडीह का निरंजन कुमार रवानी, कठवारा का उदय कुमार, चिरुडीह का मोहम्मद मंजूर अंसारी, पांडेयडीह का प्रदीप पांडेय शामिल है। थाना प्रभारी ने कहा कि दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्र में अवैध धंधा चलने नहीं दिया जाएगा।