
Gambler Arrested : पुलिस को मिली सफलता , जुआ के अड्डे पर छापामारी , पुलिस ने जुआ खेलते 7 जुआरियों को किया गिरफ्तार…
NEWSTODAYJ : रांची।अपराध पर नकेल कसने को लेकर रांची पुलिस लगातार अभियान चला रही है।अवैध शराब के साथ-साथ जुआ के अड्डों पर भी छापामारी की जा रही है।इसी क्रम में राजधानी रांची के नामकुम इलाके में पुलिस ने जुआ के अड्डे पर छापामारी की।इस दौरान सात जुआरियों को गिरफ्तार किया गया और तीन स्कूटी जब्त की गई।
गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर पुलिस ने नामकुम थाना क्षेत्र के भुईयां टोली बेल बागान में चल रहे जुआ अड्डा का भंडाफोड़ किया।इस दौरान पुलिस ने जुआ खेलते 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया।गिरफ्तार लोगों के पास से पुलिस ने 65 हजार रुपये नकद, तीन स्कूटी, सात मोबाइल एवं तीन एटीएम कार्ड जब्त किया।पुलिस के पहुंचते ही जुआ खेल रहे कुछ जुआरी फरार हो गए, जबकि सात जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार वरीय पुलिस अधीक्षक को क्षेत्र में कई दिनों से जुआ चलने की सूचना मिल रही थी. सूचना के आधार पर डीएसपी के नेतृत्व में गठित टीम ने छापामारी की।गिरफ्तार लोगों को नामकुम थाना में रखकर पूछताछ की जा रही है।नामकुम से गिरफ्तार जुआरियों के नाम सतीश कुमार साहु ( उम्र 34 , पिता नागेश्वर साहु, लोवाडीह चौक, स्वर्णरेखा अपार्टमेंट ),रोबिनस कुमार( उम्र 28, पिता विजय शर्मा ),
यह भी पढ़े…Ranchi News : रांची पटना जनशताब्दी को 30 दिसंबर तक विस्तार…
नीरज कुमार( उम्र 26 , पिता रामलाल प्रसाद , दोनों लोअर चुटिया ), सूर्य नारायण पंडित( उम्र 38 पिता स्व रामनाथ पंडित ( बेलबगान सामलौंग ), रौशन लाल गुप्ता ( उम्र 28 पिता विक्रम साहू , लोवाडीह विराटनगर) रौशन कुमार (उम्र 27 पिता कमल शर्मा, सामलौंग बेलबगान ), संदीप घोष ( उम्र 30 पिता शंकर घोष, सामलौंग, मां तारा फैब्रिकेशन) शामिल हैं।