Freight reflex : पिकअप पलटा , नेशनल हाइवे पर हुई नीबुओं की बारिश, ग्रामीण व राहगीर में मची नींबू लूटने की होड़…
1 min read
Freight reflex : पिकअप पलटा , नेशनल हाइवे पर हुई नीबुओं की बारिश, ग्रामीण व राहगीर में मची नींबू लूटने की होड़…
NEWSTODAYJ : जयपुर। कोटा-जयपुर नेशनल हाइवे पर नीबू ही नीबू दिख रह हैं। और ग्रामीण व रस्ते में जा रहे लोगो में नीबू लूटकर ले जाने की होड़ मच गई। दरअसल ऐसा हुआ की राजस्थान के टोंक जिले से होकर गुजर रहे कोटा-जयपुर नेशनल हाइवे से पिकअप में उगोन से नींबू के 130 प्लास्टिक कर्टन भरकर जयपुर जा रहे थे। रानीपुरा (नयागांंव) के पास अनियंत्रित होकर पलट गई।
पिकअप पलटने के बाद पिकअप में भरे राजमार्ग पर नीबू बिखर गए। जिससे के कारण राहगीर और ग्रामीण में नीबू लूटकर ले जाने की होड़ मच गई। इससे राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुछ देर के लिए जाम लग गया। फिर सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने रास्ता खुलवाया। जानकारी के अनुसार टोंक जिले की सरोली पुलिस चौकी के बजरंगलाल मीणा ने बताया कि रविवार तड़के मध्य प्रदेश के बदनावर निवासी कमल सिंह और उसका साथी पिकअप में उगोन से नींबू के 130 प्लास्टिक कर्टन भरकर जयपुर जा रहे थे।
रास्ते में सरोली पुलिस थाना चौकी इलाके में नेशनल हाइवे पर तड़के तीन बजे पिकअप रानीपुरा (नयागांंव) के पास अनियंत्रित होकर पलट गई।पिकअप पलटने के बाद पिकअप में भरे राजमार्ग पर नीबू बिखर गए। इस दौरान मार्ग से गुजर रहे दुपहिया एवं चौपहिया वाहनों के सवार एवं समीप के ग्रामीण बिखरे नीबूओं को भरकर ले जाते रहे।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पलटी पिकअप को सीधी करा चालक-खलासी एवं ग्रामीणों की मदद से बचे नीबूओं को कर्टन में भरवाया। हालांकि राजमार्ग से गुजर रहे वाहनों के नीचे दबने से बहुत सारे नीबू खराब हो गए। इस दौरान पुलिसकर्मी द्वारकाप्रसाद गुर्जर सहित समीप के ग्रामीण भी मौजूद थे।