Food Rate Increase:लगातार पड़ रही महंगाई की मार, फलों सब्जियों के कितने बढ़े दाम ,जान लीजिए
1 min read
NEWSTODAYJ_रांची: झारखंड में लगातार बढ़ती महंगाई ने लोगों के किचन का बजट बिगाड़ दिया है. खाने पीने की सभी चीजों की कीमतें आसमान छू रही हैं. गर्मी में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी फलों की कीमत में देखने को मिली है. वहीं सब्जियों की कीमत में उतार चढ़ाव जारी है और खाद्यान्नों के दाम स्थिर बने हुए हैं. आइए देखते हैं झारखंड के बाजार में फल, सब्जी समेत खाद्यान्नों की कीमत में कितने बदलाव हुए हैं.
झारखंड में फलों के दाम (रुपये प्रति किलो)
पका आम 110-130 रुपये
कश्मीर सेब 130-150 रुपये
इंपॉर्टेंट सेब 160-180 रुपये
अनार 120-150 रुपये
संतरा 90-100 रुपये
केला 70-80 दर्जन
कीवी 20-27 रुपये पीस
तरबूज 25-35 रुपये
खरबूज 70-80 रुपये
अंगूर 110-120 रुपये
यह भी पढ़े…Food items costs rise:खाने-पीने के सामानों की कीमतों में उछाल,खुदरा महंगाई दर 6.95 प्रतिशत पर पहुंची
झारखंड में सब्जियों के दाम (रुपये प्रति किलो)
नींबू 7-10 रुपये पीस/300 रुपये किलो
खेक्सा 90-100 रुपये
सहजन 20-30 रुपये
कच्चा आम 60-80 रुपये
कटहल 25-30 रुपये
टमाटर 10-15 रुपये
आलू 12-15 रुपये
नया आलू 15-17 रूपये
प्याज 20-25 रुपये
सेम 12-20 रुपये
हरा मटर 15-20 रुपये
फूल गोभी 20-25 रुपये
बंद गोभी 10-20 रुपये
गाजर 15-25 रुपये
खीरा 10-20 रुपये
फ्रेंचबीन 35-45 रुपये
लहसुन 70-80 रुपये
अदरक 60-80 रुपये
हरी मिर्च 50-70 रुपये
कद्दू 12-18 रुपये
शिमला मिर्च 45-55 रुपये
बैगन 10-17 रुपये
करेला 35-50 रुपये
भिंडी 40-60 रुपये
मूली 15-20 रुपये
परवल 70-80 रुपये
धनिया पत्ता 30- 40 रुपये
पालक साग 15-20 रुपये