Fire In cosmetic store:कॉस्मेटिक दुकान में लगी भीषण आग,धू धू कर जला लाखों का सामान
1 min read
NEWSTODAYJ_बगहाः पश्चिमी चंपारण के रामनगर में कॉस्मेटिक दुकान में आग (Fire in Cosmetic Shop in Bagha) लग गई. दुकान रेली बाजार में स्थित है. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बतायी जा रही है. बता दें कि जिस इमारत में आग लगी है, उसके तीसरे तल्ले पर एक बड़ी कॉस्मेटिक की दुकान थी, जो स्थानीय निवासी संजय गुप्ता की बताई जा रही है. लोगों ने बताया कि आग तीसरे फ्लोर पर लगी, लेकिन कुछ ही देरी में आग चौथे फ्लोर पर भी लग गई.
बगहा के एक कॉस्मेटिक दुकान में लगी आगप्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आग सबसे पहले तीसरे फ्लोर पर लगी. देखते ही देखते आग चौथे फ्लोर तक पहुंच गई. आग की लपटें इतनी तेज थी कि पूरा इलाका धुंआ से भर गया. 6 घंटे तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका. इस घटना में लाखों की क्षति का अनुमान है. हालांकि अब तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है.
यह भी पढ़े….FIRE AT BUILDING:20 मंजिला इमारत में लगी आग,फायर ब्रिगेड की 13 गाड़ियां और 5 एंबुलेंस मौके पर पहुंची
स्थानीय लोगों को जैसे ही आग लगने की खबर मिली, वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई. पुलिस ने तत्काल फायर बिग्रेड को खबर की. मौके पर एक फायर बिग्रेड तो पहुंचा लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका, लिहाजा बगहा और नरकटियागंज से भी फायर बिग्रेड (fire bigrade in bagha) बुलाना पड़ा. इसके बावजूद आग बुझाने में घंटों लग गए.