FIR : धनबाद सीओ के जांच के बाद पार्टी में शामिल 40 लोगो पर एफआईआर
1 min read
FIR : धनबाद सीओ के जांच के बाद पार्टी में शामिल 40 लोगो पर एफआईआर….
- धनबाद पुलिस संज्ञान लेते हुए पार्टी में शामिल 40 लोगो पर एफआईआर दर्ज कर लिया।
- हाई प्रोफाइल पार्टी का आयोजन के मामले में धनबाद पुलिस संज्ञान लेते हुए।
NEWSTODAYJ धनबाद : कोरोना संक्रमण के दौरान धनबाद के धैया में जगदंबा हार्डकॉक के मालिक के आवास पर एक हाई प्रोफाइल पार्टी का आयोजन के मामले में धनबाद पुलिस संज्ञान लेते हुए पार्टी में शामिल 40 लोगो पर एफआईआर दर्ज कर लिया है अब पुलिस पुरे मामले की जांच कर उससे जुडी अन्य लोगो को ट्रेस पुलिस करने में जुटी है।
यह भी पढ़े…THE MEETING : धनबाद विधायक ने राज्य सरकार से एक सप्ताह के लॉक डाउन करने की मांग की…
धनबाद कोरोना महामारी के बीच शहर में एक निजी होटल में धनबाद के जानेमाने उधोगपति जगदंबा हाडकॉक के मालिक राजीव अग्रवाल के 25वीं शादी की सालगिरह का जिसमें न सिर्फ झारखंड बल्कि बंगाल से भी लोग शामिल हुए थे बताया जा रहा है कि इस हाई प्रोफाइल पार्टी में 100 से ज्यादा लोग शामिल हुए थे लेकिन इस पार्टी के आयोजन के लिए प्रशासनिक परमिशन नहीं ली गई थी।
जिसके बाद बवाल बढ़ना शुरू हो गया इस हाई प्रोफाइल पार्टी में कोलकाता से केटरर और कुक को बुलाया गया साथ ही इस पार्टी में लोगो ने न मास्क लगाया न फिर सोशल डिस्टेंश का पालन तक नहीं किया जिसके बाद धनबाद उपायुत ने मामले को संज्ञान लिया और फिर धनबाद सीओ प्रशांत लायक के जांच के बाद धनबाद थाने में 40 लोगो पर मामला दर्ज हुआ।
वही इस मामले धनबाद के उपायुक्त उमाशकर सिंह ने जांच के आदेश के बाद मामला दर्ज हुआ वही डीसी ने कहा की बिना प्रशासन के इजाजत के बगैर पार्टी में 100 से अधिक लोगो को जुटाया गया जो लॉक डाउन का उलघन है इस मामले में 40 लोगो पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है वही एसएसपी अखिलेश बी वारियर ने कहा की मिडिया के जानकारी दिए जाने के बाद पुलिस 40 लोगो पर एफआईआर दर्ज किया गया है और अब आगे की जांच की जा रही है।