Fierce collision : बड़ा हादसा होने से टला , रेल इंजन और स्कॉर्पियो भीषण टक्कर…
1 min read
Fierce collision : बड़ा हादसा होने से टला , रेल इंजन और स्कॉर्पियो भीषण टक्कर…
NEWSTODAYJ : बिहार राज्य के सहरसा में रेल लाइट इंजन और स्कॉर्पियो में भीषण टक्कर, स्कॉर्पियो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त।टक्कर में बाल-बाल बचे स्कार्पियो सवार व्यक्ति, सभी मौके से हुए फरार।घटना की जानकारी मिलते ही।
बिहरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी।घटना सत्तरकटैया प्रखंड मुख्यालय स्थित सत्तर गांव के ढलाई पोखर के समीप रेलवे डाला संख्या 38 की है।मौके पर बिहरा थानाध्यक्ष प्रमोद झा, राजद नेता गौतम कृष्णा, RPF पुलिस और भारी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे….