Festival:भैया दूज मनाने का क्या है शुभ मुहूर्त,जानिए विशेष मुहूर्त तिलक करने की…
1 min read
NEWSTODAYJ_FESTIVAL:भाई बहन के अटूट स्नेह का प्रतीक भैया दूज (Bhai Dooj 2021 In Bihar) त्योहार आज पूरे देश में मनाया जा रहा है. इस दिन बहनें अपने भाइयों को तिलक (Tilak) लगाकर उनकी लंबी उम्र और सुखी जीवन की कामना करती हैं. इस मौके पर भाई भी अपनी बहनों को कुछ न कुछ उपहार देकर अपना स्नेह जाहिर करते हैं. भाई दूज कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है. इस बार यह पर्व 6 नवंबर को मनाया जा रहा है. इसे यम द्वितीया भी कहते हैं. आइए जानते हैं इस बार भाई दूज का शुभ मुहूर्त और भाई को तिलक करने का सही समय क्या है.
यह भी पढ़े….Festival:दिवाली पर कायम होगा नया रिकॉर्ड,साढ़े सात लाख दियों से सजेगा राम की पैड़ी
दीपावली का पांच दिवसीय पर्व धनतेरस से शुरू होता है जो छोटी दीपावली, दीपावली,गोवर्धन पूजा के बाद भाई दूज पर समाप्त होता है. भाई दूज भी राखी जैसा ही पर्व होता है. लेकिन, इसमें भाई के हाथों में राखी नहीं बांधी जाती है. हालांकि, इस पर्व में भी भाई अपनी बहन की रक्षा करने का वादा करते हैं. जबकि बहन अपने भाई की सलामती की दुआ मांगती हैं.
भाई दूज का त्योहार शुभ मुहूर्त में मनाने से लाभ होता है. जबकि राहुकाल में भाई को तिलक करने से बचना चाहिए. भाई दूज की द्वितीय तिथि 5 नवंबर को रात्रि 11:14 से प्रारंभ होगी, जो 6 नवंबर को शाम 7:44 तक बनी रहेगी. इस दिन भाइयों को तिलक लगाने का शुभ मुहूर्त दोपहर 1:10 से लेकर 3:21 तक रहेगा. यानी तिलक करने का शुभ मुहूर्त 2 घंटा 11 मिनट तक रहेगा.
भाई दूज पर भाई की आरती उतारते वक्त बहन की थाली में सिंदूर, फूल, चावल के दाने, सुपारी, पान का पत्ता, चांदी का सिक्का, नारियल, फूल-माला, मिठाई, कलावा, दूब घास और केला जरूर होना चाहिए. इन सभी चीजों के बिना भाई दूज का त्योहार अधूरा माना जाता है.