England vs India 2021 : इग्लैंड के खिलाफ चौथे T20 में टीम इंडिया की जीत में कई किरदार सामने आए…

England vs India 2021 : इग्लैंड के खिलाफ चौथे T20 में टीम इंडिया की जीत में कई किरदार सामने आए…
NEWSTODAYJ नई दिल्ली : इग्लैंड के खिलाफ चौथे T20 में टीम इंडिया की जीत में कई किरदार सामने आए. एक तरह से ये मुकाबला भारत के ओवरऑल टीम परफॉर्मेन्स का प्रमाण रहा. भारतीय टीम के इन्हीं मैच विनर में एक नाम शार्दुल ठाकुर का भी रहा, जिन्होंने दबाव में अपना प्रभाव छोड़ा. जब मुकाबला रोमांचक दौर में पहुंचा. जहां से जीत और हार किसी ओर भी मुड़ सकती थी, उन पलों में शार्दुल ठाकुर ने न सिर्फ रन रोके बल्कि एक के बाद एक विकेट भी चटकाए. पर क्या आप जानते हैं कि शार्दुल ठाकुर के इस एक्शन के पीछे किसका पावर था.
जी हां, वो रोहित शर्मा का दिमाग था, जिसने इंग्लैंड को घुटने टेकने पर मजबूर किया.रोहित शर्मा ने ये दिमाग कब लगाया अब जरा वो समझिए. इंग्लैंड की पारी का 15वां ओवर तो याद होगा आपको. अरे वही जिसमें विराट कोहली चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए और कप्तानी की बागडोर उसके बाद रोहित शर्मा ने थाम ली. बस फिर क्या थी कप्तान बदला तो शार्दुल ठाकुर की गेंदबाजी का गियर भी बदल गया. जो ठाकुर विराट की कप्तानी में रन लुटा रहे थे, वो अब विकेट ले रहे थे. वो भी तब जब इंग्लैंड को रनों की जरूरत थी.