ELECTION RESULT_पश्चिम बंगाल:बीजेपी की करारी हार,वहीं ममता की पार्टी हुई 200 पार……
1 min read
ELECTION RESULT_पश्चिम बंगाल:बीजेपी की करारी हार,वहीं ममता की पार्टी हुई 200 पार……
NEWSTODAYJ_पश्चिम बंगाल की सत्ता हासिल करने के लिए बीजेपी अबकी पूरी ताकत से विधानसभा चुनाव में उतरी थी। उसने नारा दिया था—अबकी बार दो सौ पार। लेकिन दो सौ की कौन कहे उसे तीन अंकों का आंकड़ा भी दूर नजर आ रहा है। दूसरी ओर, ममता बनर्जी के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस दो सौ से ज्यादा सीटें जीतकर सत्ता की हैट्रिक बनाती नजर आ रही है।
बीजेपी ने जिस बड़े पैमाने पर बंगाल में चुनाव अभियान शुरू किया था उससे वह यह माहौल बनाने में कुछ हद तक कामयाब रही थी कि दौ सौ नहीं भी तो वह टीएमसी को भारी टक्कर देगी और शायद सरकार बनाने के करीब भी पहुंच जाए। लेकिन रविवार को आए चुनावी नतीजों ने पार्टी का करारा झटका दिया है।
बीजेपी की हार और ममता बनर्जी की जीत के यूं तो कई कारण गिनाए जा सकते हैं। लेकिन टीएमसी की जीत में ममता के प्रति महिला वोटरों में भारी समर्थन और लेफ्ट और कांग्रेस को वोटरों का उसके खेमे में आना प्रमुख वजहें हैं। इसके अलावा नंदीग्राम में चोट के बाद ममता ने जिस तरह व्हीलचेयर के सहारे ही चुनावी रैलियां और रोड शो किए, बीजेपी को हिंदुत्व और जात-पांत की राजनीति के खिलाफ जिस तरह लगातार अभियान चलाया और तेल व गैस की बढ़ती कीमतों के साथ राज्य में कोरोना संक्रमण के लिए जिस तरह बीजेपी नेताओं को जिम्मेदार ठहराया, उसने टीएमसी की जीत में अहम भूमिका निभाई है।
यह भी पढ़ें……
west bengal election:बंगाल के चुनाव में कौन मारेगा बाजी बीजेपी या टीएमसी?एग्जिट पोल में दिखी झलक
बीजेपी ने ममता पर अल्पसंख्यकों के तुष्टीकरण का आरोप लगाते हुए धार्मिक आधार पर ध्रुवीकरण का प्रयास किया। लेकिन उसका नतीजा यह रहा कि ज्यादातर सीटों पर मुकाबला सीधा हो गया और हाशिए पर रहने वाले या लेफ्ट और कांग्रेस के वोटरों ने टीएमसी का समर्थन करना पसंद किया।
इसके साथ ही जातिगत पहचान की राजनीति के तहत बीजेपी ने मतुआ, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के लोगों को लुभाने के लिए अपने घोषणा-पत्र में जो वादे किए उनका इस तबके पर कोई असर नहीं नजर आया। ममता ने चुनाव आयोग पर भी बीजेपी के इशारों पर काम करने का आरोप लगाया और बार-बार आखिरी कुछ चरणों के चुनाव एक साथ कराने की अपील करती रहीं। इससे विपत्ति के समय आम लोगों के साथ खड़ी रहने वाली नेता के तौर पर उनकी छवि और मजबूत हुई।
चुनाव अभियान के दौरान बीजेपी के नेताओं खासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस तरह दीदी-दीदी कह कर ममता बनर्जी की खिल्ली उड़ाते रहे उसका राज्य के वोटरों पर प्रतिकूल असर पड़ा। बीजेपी की ऐसी रणनीति की वजह से खासकर हाशिए पर रहने वाले वोटरों ने उसके खिलाफ टीएमसी का समर्थ किया। मालदा और मुर्शिदाबाद जिलों को कांग्रेस को गढ़ माना जाता था। लेकिन वहां टीएमसी को जैसी कामयाबी मिली है उससे साफ है कि कांग्रेस के अलावा लेफ्ट के वोटरों ने भी अबकी बीजेपी से मुकाबले के लिए ममता का साथ दिया है।
यह भी पढ़ें……
भारत:देश के लिए राहत की खबर,2.5 लाख कोरोना मरीज एक दिन में स्वस्थ
दरअसल, बीजेपी ने अपनी पूरी रणनीति लोकसभा चुनावों की कामयाबी के आधार पर तैयार की थी। तब उसे 121 विधानसभा इलाकों में बढ़त मिली थी। अपने धुंआधार चुनाव अभियान के जरिए ही बीजेपी इस बढ़ते को दो सौ के पार या कम से कम सरकार बनाने लायक बहुमत के करीब पहुंचने की उम्मीद बांधे बैठी थी। लेकिन वोटरों ने उसकी रणनीति को नकार दिया।
राजनीतिक पर्यवेक्षकों का कहना है कि येन-केन-प्रकारेण बंगाल की गद्दी हासिल करने के प्रयास में बीजेपी के केंद्रीय नेताओं ने स्थानीय नेतृत्व को किसी भी मामले में खास तरजीह नहीं दी। बड़े पैमाने पर दलबदलुओं को टिकट दिए गए और ऊपर से बनाई रणनीति थोपी गई। इससे निचले स्तर के कार्यकर्ताओं में नाराजगी बढ़ी। यही वजह है कि ज्यादातर दलबदलू नेताओं का हार का मुंह देखना पड़ा है।
राजनीतिक विश्लेषक प्रोफेसर समीरन पाल कहते हैं, “बीजेपी की पूरी रणनीति ही हवा-हवाई थी। जमीनी हकीकत को समझे बिना पार्टी ने कई ऐसे मुद्दे उठाए जो उस पर भारी पड़े। मिसाल के तौर पर उसने इतना जबरदस्त ध्रुवीकरण किया कि टीएमसी के साथ लगभग हर सीट पर सीधा मुकाबला हो गया।
इससे लेफ्ट और कांग्रेस के वोटरों ने बीजेपी के खिलाफ ममता का समर्थन किया। फुरफुरा शरीफ वाली पार्टी हो या असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी, वह ममता के अल्पसंख्यक वोट बैंक में वैसी सेंध नहीं लगा सकी जैसी बीजेपी ने उम्मीद की थी। इसके अलावा स्थानीय बनाम बाहरी और बांग्ला अस्मिता का मुद्दा भी बीजेपी पर भारी पड़ा। ”
यह भी पढ़ें…..
अब नतीजे सामने आने के बाद बीजेपी में असंतोष उभरने लगा है और हार का ठीकरा केंद्रीय नेतृत्व पर फोड़ने की तैयारी हो रही है। बीजेपी के एक स्थानीय नेता कहते हैं, “जब चुनाव अभियान की पूरी बागडोर केंद्रीय नेतृत्व के हाथों में ही थी तो हार का जिम्मा भी उनको लेना होगा। आखिर जीतने की हालत में तो पूरा श्रेय वही लेते। ”