Election Commission Accused: निर्वाचन आयोग ने RJD के आरोप को नकारा, कहा-किसी का दबाव नहीं है…
1 min read
Election Commission Accused: निर्वाचन आयोग ने RJD के आरोप को नकारा, कहा-किसी का दबाव नहीं है…
NEWSTODAYJ : नई दिल्ली। निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को कहा कि उसने कभी किसी के दबाव में काम नहीं किया है और राजद के इस आरोप को नकारा कि महागठबंधन के जीते उम्मीदवारों को प्रमाणपत्र नहीं दिया गया। राजद ने ट्वीट कर उन 119 सीटों की सूची पेश की है, जहां महागठबंधन के उम्मीदवारों की जीत हुई, रिटर्निग ऑफिसरों ने कथित तौर पर उन्हें बधाई दी,
लेकिन उन्हें जीत का प्रमाणपत्र नहीं दिया गया।उप निर्वाचन आयुक्त चंद्र भूषण ने एक प्रेसवार्ता में कहा कि ट्वीट की गई सूची आयोग के संज्ञान में है। निर्वाचन क्षेत्रों के परिणाम और रुझान निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।उन्होंने कहा, “रात 10 बजे हम यहां मौजूद हैं। 146 सीटों के नतीजे घोषित किए जा चुके हैं। 97 सीटों के रुझान उपलब्ध हैं। तथ्यपूर्ण स्थिति उपलब्ध है, जो कोई देखना चाहे, देख सकता है।”निर्वाचन निकाय ने कहा कि बिहार चुनाव के अंतिम चरण में पड़े मतों की गिनती चल रही है और उससे संबंधित जानकारी दूसरी प्रेसवार्ता में दी जाएगी।