Eid al-Adha 2020 : ईद-उल-अजहा की नमाज घरों में अदा की गई….गले लग कर दी जा रही है मुबारकबाद…
1 min read
Eid al-Adha 2020 : ईद-उल-अजहा की नमाज घरों में अदा की गई….गले लग कर दी जा रही है मुबारकबाद…
- परिवार व मुल्क की सलामती की मांगी गई दुवाएं।
- घर से ही नमाज़ अदा करने की अपील भी धर्मालंबियों से कर चुके है।
NEWSTODAYJ : लातेहार (रिपोर्ट : रवि कुमार गुप्ता)इस बार ईद-उल-अजहा(बकरीद) लोग ने घरों से ऊपर वाले की इबादत की।पाक नमाज के बाद अक़ीददत मंदो ने घरों में ही कुर्बानी की रश्म अदा की।क्षेत्र के शहरकाज़ी ने भी कोरोना संक्रमण वक्त को देखते हुए,घर से ही नमाज़ अदा करने की अपील भी धर्मालंबियों से कर चुके है।बताते चले कि बकरीद को लेकर बीते जुम्मे को शहर के बाज़ार में बकरीद की तैयारियों को लेकर काफ़ी चहल-पहल रही।
लोग जरूर की समान खरीदा।वही हेल्पलाइन के माध्यम से ईमामों द्वारा धर्मालंबियों को घरों में नमाज एवं क़ुर्बानी जैसे मसलों की जानकारी अक़ीदत मंदो तक पहुँचाई गई।बताते चलें कि कोविड19 संक्रमण के कारण रमज़ान में तरावीह और ईद-उल-फितर के बाद अब ईद-उल-अजहा की नमाज़ भी घरों से ही अदा की गई।वही शनिवार को घरों में बकरीद की तमाम रस्मों को किया गया साथ लोगो ने एक दूसरे को पूरी एहतियात बरतते हुए गले मिल कर ईद की मुबारकबाद दिया गया।
यह भी पढ़े…Unbearable Family : इनका गम जब देखा तो , अपना गम मै भूल गया , सरकारी लाभों से वंचित…
अक़ीददत मंदो एवं धर्मालंबियों ने बताया कि कोविड19 के कारण पिछले साल वाली उत्साह व उमंग नहीं है पर लोगों में सकारात्मक विचारों के साथ त्योहार को मना रहें हैं।कोरोना महामारी के कारण मस्जिद व ईदगाह बंद हैं।जिस कारण लोगों घरों से नमाज़ अदा कर अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों का वखूबी निभा रहें हैं।
इस कोरोना संकट के छुटकारा के लिए दुनिया व मुल्क के लिए दुवाएं की जा रही है।ये त्यौहार ही बुराई पर अच्छाई जीत को दर्शाता है।निश्चित की इस कोरोना रूपी महामारी की जद से अल्लाह हम सब को निकलेंगे।