
Education News: JAC बोर्ड के परिणाम बेहद अच्छे,राजेंद्र बालिका उच्च विद्यालय में परिणाम 98 प्रतिशत….
>>>राजेन्द्र बालिका उच्च विद्यालय में मैट्रिक परीक्षा में 98 प्रतिशत परिणाम
>>>94 प्रतिशत छात्राएं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण
NEWSTODAYJ_कतरास :राजेन्द्र बालिका उच्च विद्यालय ने इस बार रिकॉर्ड परीक्षा परिणाम हासिल किया है। स्कूल ने 98 प्रतिशत रिजल्ट किया है। 94 प्रतिशत छात्राएं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुई हैं। 97% अंक लाकर संतोषी कुमारी स्कूल टॉपर बनी है। 94% के साथ पिंकी कुमारी 2nd टॉपर, 93% के साथ नूपुर कुमारी एवम संतोषी कुमारी 3rd टॉपर हुई ।
इस बार कुल 220 छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित हुईं। 208 प्रथम श्रेणी में, 07 द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुई हैं।
विद्यालय में उत्सव का माहौल रहा
विद्यालय की प्राचार्या सुमन मिश्रा ने सभी को बधाई दी है तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
प्राचार्या एवम सभी शिक्षक/शिक्षिकाओं ने छात्राओं को शुभकामनाएं दिए है।