Education News: इंतजार हुआ खत्म 6 अगस्त से खुलेंगे स्कूल, आठवीं से लेकर 12वीं तक कक्षा चलेंगे….
1 min read
Education News: इंतजार हुआ खत्म 6 अगस्त से खुलेंगे स्कूल, आठवीं से लेकर 12वीं तक कक्षा चलेंगे….
NEWSTODAYJ_Ranchi: सूबे में 6 अगस्त से खुल जायेंगे स्कूल। क्लास 9 से 12वीं तक के स्टूडेंट्स की पढ़ाई होगी। सुबह 8 से 12 बजे तक की क्लास चलेगा। इसको लेकर SOP जारी कर दिया गया है। इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करना होगा। साथ ही अभिभावकों की अनुमति के बाद ही बच्चों को स्कूल बुलाया जायेगा। इसको लेकर सोमवार को स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने सभी जिलों के डीसी, डीईओ और अन्य को लेटर भेजा है।
यह भी पढ़े….Jharkhand news: नशेड़ी बेटे ने बूढ़े बाप को बुरी तरह से पीटा, इलाज के दौरान हुई मौत
यहां याद दिला दें कि 31 जुलाई को सरकार ने 9वीं से 12वीं तक के स्कूलों को खोलने का आदेश दिया था। साथ ही 18 प्लस वालों के लिए कोचिंग, कॉलेजों, आईटीआई, पॉलिटेक्निक संस्थाओं को भी खोलने का आदेश दिया था। आज लेटर जारी कर संस्थाओं को खोलने संबंधी तैयारी करने को कहा गया है। इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करना है।
यह भी पढ़े….JHARKHAND NEWS:नाबालिक लड़की से गैंगरेप मामले में पुलिस ने दो युवकों को दबोचा
क्या क्या नियमों का पालन करना होगा……
- स्कूलों के सभी शिक्षकों को वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद ही इंट्री मिलेगी।
- जिला प्रशासन की तरफ से समय-समय पर शिक्षकों को बच्चों कोविड जांच कराई जाएगी।
- 8 से 12 बजे तक (मात्र 4 घंटे ही) राज्य के सभी स्कूलों में क्लास संचालित होंगे।
- आवासीय विद्यालय में अभिभावकों की सहमति से ही हॉस्टल में स्टूडेंट्स के रहने की अनुमति होगी।
- कक्षा में शामिल होने के लिए अभिभावकों की सहमति अनिवार्य होगी।
- सभी स्कूल 100 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खुलेंगे।
- सभी शिक्षक ऑनलाइन बायोमैट्रिक अटेंडेंस बनाएंगे।
- स्कूल में प्रार्थना सभा का आयोजन नहीं किया जाएगा।
- स्कूलों में किसी प्रकार के आयोजनों- खेलकूद पर प्रतिबंध जारी रहेगा।
- आपात स्थिति में संपर्क करने के लिए स्कूल प्रबंधन को हेल्पलाइन नंबर जारी करना। अनिवार्य होगा।
- स्कूल के एंट्री गेट पर हाथ धोने और सैनिटाइजर की व्यवस्था करना अनिवार्य होगा।
- क्लास में सभी बच्चों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा