
Education News:आइसीएसई का रिजल्ट घोषित,कार्मेल की शांभवी आर्ट्स में जिला टॉपर
NEWSTODAYJ_Education News:आइसीएसई का हाईस्कूल व इंटर का रिजल्ट घोषित हो गया है। रिजल्ट आईसीएसई की वेबसाइट पर उपलब्ध है। छात्र मैसेज से भी रिजल्ट पता कर सकते हैं। आइसीएसई से संबद्ध धनबाद में नाै विद्यालय हैं। 7 डिनोबली और 2 कार्मेल।
इन विद्यालयों में 4200 पंजीकृत छात्र हैं। कार्मेल धनबाद की छात्रा शांभवी ने 99 परसेंट लाकर जिला टॉपर बनी है। शांभवी प्रभात खबर के पत्रकार व धनबाद प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष संजीव झा की बेटी है।