
न्यूज़ टुडे झारखंड/बिहार(Dhanbad) धनबाद जिले के डीसी यानी उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी वरुण रंजन ने आज देर शाम भूली के चार सहित झारखंड मैदान, स्टील गेट तथा तेतुलतल्ला में आयोजित दुर्गा पूजा पंडालों का भ्रमण किया।
Dhanbad : उपायुक्त धनबाद ने पंडालों में मौजूद नहीं रहने वाले दंडाधिकारी एवं कर्मियों पर की कार्रवाई…
भ्रमण के दौरान उन्होंने पूजा पंडालों में पुरुष एवं महिला के लिए अलग-अलग एंट्री, पंडाल परिसर में श्रद्धालुओं के लिए एंट्री एवं निकास द्वार, अग्निशमन यंत्र, हेल्प डेस्क, सीसीटीवी कैमरे का इंस्टॉलेशन, पंडाल तक पहुंचने के लिए एप्रोच रोड, वोलेंटियर की संख्या, जिला प्रशासन द्वारा जारी महत्वपूर्ण फोन नंबर व सूचना का डिस्प्ले, पार्किंग सहित जिला प्रशासन के विभिन्न निर्देशों के अनुरूप की गई व्यवस्था का जायजा लिया।
Dhanbad News : गुगल मीट में नहीं जुड़ने वाले 120 कर्मियों को DC ने किया शॉ कोज…
भ्रमण के दौरान पूजा समितियां ने उपायुक्त वरुण रंजन, उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर कमलाकांत गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक का पारंपरिक रीति रिवाज से स्वागत किया।इस दौरान जिन पंडालों में नोडल पदाधिकारी अनुपस्थित रहे, उनको उपयुक्त में शॉ कोज करने का निर्देश दिया।