
न्यूज़ टुडे झारखंड/बिहार (Dhanbad)धनबाद जिले के उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी वरुण रंजन ने आज दुर्गा पूजा में क्राउड मैनेजमेंट, पंडाल में प्रतिनियुक्त नोडल पदाधिकारी व पुलिस फोर्स, नागरिक सुविधाएं, यातायात व पार्किंग सहित अन्य बिंदुओं पर सातों जोनल दंडाधिकारियों सहित जिले के वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की।
गोलगप्पा खाने के बाद 70 लोग हुए फूड प्वाइजनिंग की शिकार, महिला समेत बच्चें अस्पताल में इलाजरत…
इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि बीती रात उन्होंने भूली, सरायढेला, झारखंड मैदान, तेतुलतल्ला सहित अन्य पूजा पंडालों का भ्रमण किया था। अधिकतर पूजा पंडाल में नोडल पदाधिकारी एवं दंडाधिकारी अनुपस्थित पाए गए।
उन्होंने कहा कि आज, सप्तमी, से हर पूजा पंडाल में श्रद्धालुओं की भीड़ रहेगी। इसलिए सभी नोडल पदाधिकारी, दंडाधिकारी, पुलिस फोर्स संध्या 4:00 बजे से भीड़ समाप्त होने तक पंडाल में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे। जोनल दंडाधिकारी अपने अपने अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुए सारी व्यवस्था पर निगरानी रखेंगे। उन्होंने बिजली विभाग से संध्या 5:00 बजे से सुबह 4:00 बजे तक लोड शेडिंग नहीं करने का अनुरोध किया।
उन्होंने कहा कि नो एंट्री, वन वे, पार्किंग का ट्रैफिक प्लान के अनुसार अनुकरण करेंगे। वहीं नगर निगम को सभी पंडालों में सफाई कर्मियों की मौजूदगी सुनिश्चित करने, स्वास्थ्य विभाग को पंडालों में प्राथमिक उपचार, आवश्यक दवाएं रखने, सभी नर्सिंग होम को अलर्ट मोड में रहने, आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए अलर्ट रहने, अग्निशमन यंत्र और सीसीटीवी कैमरे की एक बार जांच कर लेने का निर्देश दिया।
Accident : धैया जैन मंदिर के समीप स्विफ्ट कार हुआ दुर्घटनाग्रस्त,दोनों साइड का खुला एयरबैग…
बैठक में उपायुक्त वरुण रंजन, सिटी एसपी कपिल चौधरी, ग्रामीण एसपी अजीत कुमार, नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार, निदेशक डीआरडीए मुमताज अली अहमद, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर कमलाकांत गुप्ता, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक, जिला खनन पदाधिकारी मिहीर सालकर, वरीय यातायात उपाधीक्षक राजेश कुमार, डॉ राजकुमार सिंह, अपर नगर आयुक्त प्रकाश कुमार के अलावा बिजली, भवन प्रमंडल, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल व अन्य नागरिक सुविधा प्रदान करने वाले विभाग से पदाधिकारी मौजूद थे।