Durga Puja 2020 : पूजा पंडालों का DC – SP ने किया निरीक्षण , प्रतिमा विसर्जन के Guideline का भी करें अनुपालन…
1 min read
Durga Puja 2020 : पूजा पंडालों का DC – SP ने किया निरीक्षण , प्रतिमा विसर्जन के Guideline का भी करें अनुपालन…
NEWSTODAYJ : पाकुड़ जिले में पूजा पंडाल में विधि-व्यवस्था सहित कोविड-19 को लेकर जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की स्थिति का अवलोकन करने रविवार को डीसी कुलदीप चौधरी एवं एसपी मणिलाल मंडल ने विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण किया। डीसी – एसपी ने पाकुड़ रेलवे स्टेशन, रेल फाटक, नारी शक्ति संघ कैलाश नगर, हरिणडंगा सहित अन्य कई स्थानों में बनाए गए पूजा पंडाल का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान डीसी ने पूजा समिति के सदस्यों को सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का अनुपालन करने को कहा। उन्होंने समितियों को दिए गए निर्देशों के अनुपालन की भी जानकारी ली। सभी पूजा समितियों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए देखा गया। पंडाल के प्रवेश द्वार पर ही पूजा समितियों ने सैनिटाइजर एवं मास्क की व्यवस्था की थी।
डीसी – एसपी ने पूजा समिति सदस्यों को प्रतिमा विसर्जन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा दिए गए गाइडलाइन का अनुपालन करने को कहा।उपायुक्त ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए पंडाल के अंदर और आसपास साफ-सफाई, सैनिटाइजेशन, शारीरिक दूरी, मास्क का उपयोग सुनिश्चित रखने को कहा। उन्होंने स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए सभी पूजा पंडाल समितियों को कूड़ा-कचरा को एक जगह जमा करने करने के लिए डस्टबिन की समुचित व्यवस्था का निर्देश दिया।
मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी प्रभात कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी कुमार गौतम, अंचलाधिकारी आलोक वरण केसरी, बीडीओ सफीक आलम, नगर थाना प्रभारी समेत अन्य उपस्थित थे।