Durga Puja 2020 : देवियों का आह्वान कर पूजा अर्चना , जगत जननी मां दुर्गा की आराधना बड़े ही धूमधाम से…
1 min read
Durga Puja 2020 : देवियों का आह्वान कर पूजा अर्चना , जगत जननी मां दुर्गा की आराधना बड़े ही धूमधाम से…
NEWSTODAYJ जमशेदपुर : जगत जननी मां दुर्गा की आराधना बड़े ही धूमधाम के साथ प्रत्येक घरों में की जा रही है. आज नौ देवियों का आह्वान कर पूजा अर्चना के बाद उन्हें हर्ष उल्लास के साथ विदा किया गया वही इस कठिन व्रत को पालन करने वाले भक्तों ने परिवार में सुख, समृद्धि, शांति की मनोकामना के साथ साथ देश में कोरोनावायरस का नाश हो इसी मंगल कामना के साथ पूजा अर्चना किया गया.
आपको बता दें कि मां दुर्गा अपार शक्तियों की देवी हैं. इनकी आराधना नवरात्रा में प्रत्येक घर में प्रत्येक दिन नौ देवियों का आगमन कर उनका आह्वान कर पूजा अर्चना की जाती है अखंड दीप जलाकर कठोर व्रत का पालन करते हुए माता को आह्वान किया जाता है ताकि परिवार में सुख, समृद्धि, शांति आए .
यह भी पढ़े…By-election : झारखंड उपचुनाव में जेडीयू ने बीजेपी को समर्थन देने का ऐलान किया…
भक्तजनों में ऐसी मान्यता है कि यदि भक्ति भावना के साथ मां दुर्गा का आह्वान कर पूजा-अर्चना की जाती है तो भक्तों की मनोकामना अवश्य पूर्ण होती है इसी को लेकर भक्तगण अपने घर में कलश की स्थापना कर मां दुर्गा की अखंड ज्योति जला कर माता का हवन करते हैं और शुद्ध रूप से 9 दिनों तक इस व्रत का पालन करने के बाद नौ कन्याओं को मनपसंद भोजन कराकर उन्हें विदा किया जाता है।