DURGA PUJA 2020 : धनबाद DC ने धर्मपत्नी के साथ की मां दुर्गा की पूजा अर्चना , Dhanbad वासियों के सुख समृद्धि की कामना…
1 min read
DURGA PUJA 2020 : धनबाद DC ने धर्मपत्नी के साथ की मां दुर्गा की पूजा अर्चना , Dhanbad वासियों के सुख समृद्धि की कामना…
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के उपायुक्त उमाशंकर सिंह ने अपनी धर्मपत्नी रक्षा प्रसाद के साथ महानवमी के दिन स्टील गेट स्थित पूजा पंडाल में मां दुर्गा की विधिवत पूजा अर्चना की।स्टील गेट पूजा समिति के उपाध्यक्ष एमके मंडल ने बताया कि उपायुक्त लगभग 10:45 बजे पंडाल में पहुंचे।
मुख्य पुजारी शीशीर जी ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत पूजा कराई। पूजा संपन्न होने के बाद श्रीमती प्रसाद ने मां दुर्गा के चरणों में श्रृंगार सामग्री भेंट स्वरूप अर्पित की।
उपायुक्त ने मां दुर्गा से धनबाद वासियों के लिए सुख, समृद्धि की मंगल कामना की। उन्होंने अच्छी विधि व्यवस्था, अनुशासन, सुरक्षा तथा कोविड-19 के लिए जारी गाइडलाइंस का पालन करने के लिए आयोजकों की सराहना की।मौके पर पूजा समिति के अध्यक्ष शंकर प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष एमके मंडल, सचिव प्रेमचंद्र मंडल, कोषाध्यक्ष विद्यावती दास व अन्य लोग उपस्थित थे।