
न्यूज़ टुडे झारखंड/बिहार (Dhanbad)धनबाद जिले के परिसदन भवन में एसीबी के एडीजी मुरारी लाल मीणा की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा के दौरान विधि व्यवस्था को लेकर डीआईजी मयूर पटेल कन्हैयालाल, उपायुक्त वरुण रंजन, वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार समेत जिला के वरीय पदाधिकारी के साथ बैठक की गई।
Durga puja 2023 : क्राउड मैनेजमेंट, यातायात व नागरिक सुविधाओं को लेकर उपायुक्त ने की बैठक…
बैठक के दौरान एडीजी मुरारी लाल मीणा ने उपायुक्त वरुण रंजन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार से जिला में पूजा पंडालों की विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि लगातार सभी पंडाल का भ्रमण कर यह सुनिश्चित करें कि कहीं भी किसी भी प्रकार की विधि व्यवस्था खराब ना हो , साथ ही सुरक्षा में किसी प्रकार की कमी न हो।उन्होंने दुर्गा पूजा मूर्ति विसर्जन को लेकर विशेष अलर्ट रहने को निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि जिस रूट से विसर्जन जुलूस गुजरेगी वहां हाई टेंशन तार तय सीमा पर हो। उन्होंने कहा कि विसर्जन के दौरान किसी भी प्रकार के भड़काऊ गाने नही बजे एवं डीजे का प्रयोग ना हो इसको लेकर संबंधित सभी थाना प्रभारी अलर्ट मोड पर रहेंगे।
उन्होंने खास तौर पर सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखने हेतु निर्देशित किया है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया में सामुदाय से संबंधित पोस्ट एवं भ्रामक खबरें चलते रहती है, जिससे सामुदायिक माहौल खराब होने की संभावना रहती है। इसको लेकर सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम विशेष नजर रखें। जहां कहीं से भी छोटी-मोटी घटनाएं सामने आती है उसे तुरंत अपने वरीय पदाधिकारी को सूचित करें ताकि समय रहते किसी बड़ी घटना से बचा जा सके।ज्ञातव्य है कि त्योहारों के दौरान विधि-व्यवस्था को सामान्य बनाए रखने हेतु राज्य सरकार द्वारा धनबाद जिला में सचिव और एडीजी स्तर के अधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।
मौके पर उपायुक्त वरुण रंजन, वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार, उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह, सिटी एवं ग्रामीण एसपी, एटीएम लॉ एंड ऑर्डर, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, डीएसपी मुख्यालय-1, ट्रैफिक डीएसपी, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।