Drug smuggling : नशीली दवा तस्करी पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई , दो तस्कर गिरफ्तार पुलिस कर रहे पूछ ताछ…
1 min read
Drug smuggling : नशीली दवा तस्करी पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई , दो तस्कर गिरफ्तार पुलिस कर रहे पूछ ताछ…
NEWSTODAYJ हनुमानगढ़ : नशीली दवा तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए हनुमानगढ़ जिला पुलिस की स्पेशल टीम ने दो तस्करों से 2,99,350 नशीली गोलियां बरामद करने में सफलता हासिल की है।इस संबंध में एसपी कार्यालय में प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन ने बताया कि नशे के खिलाफ ऑप्रेशन ‘संजीवनी’ और ऑप्रेशन ‘प्रहार’ के तहत मुखबीर से सूचना मिली थी।
एसपी ने कहा कि सूचना के अनुसार जिला पुलिस की स्पेशल टीम ने टाउन पुलिस के साथ मिलकर अमरपुरा थेहड़ी गांव के पास नाकाबंदी की।इसी दौरान टाउन की तरफ आ रही एक सफेद पिकअप गाड़ी को रोकने का इशारा किया तो पिकअप चालक ने गाड़ी को भद्रकाली मंदिर की तरफ भगा लिया, जिस पर पीछा कर तलाशी ली गई तो पिकअप गाड़ी से ट्रांसपोर्ट के सामान की आड़ में रखे 10 कार्टून में से 599 डिब्बों में रखी 299350 ट्रॉमाडोल घटक की नशीली गोलियों बरामद हुई।इस पर पिकअप को जब्त करते हुए दो तस्करों संदीप कुमार और नरेन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया गया।पूछताछ में दोनों तस्करों ने बताया कि तस्करी के लिए उनको बीकानेर जेल में बंद एक बंदी से पूरा नेटवर्क चलाने की जानकारी मिली है।जब्त की गई टेबलेट्स की सप्लाई हनुमानगढ़ व श्रीगंगानगर जिलों में की जानी थी।एसपी के अनुसार तस्करों ने नशीली गोलियों की खेप कार्गों के माध्यम से नई दिल्ली से मंगवाई थी।एसपी के अनुसार दोनों तस्करों से पूछताछ की जा रही है,
किन-किन को दवा सप्लाई की जानी थी।इसकी जानकारी भी जुटाई जा रही है।गिरफ्तार आरोपी नरेंद्र के खिलाफ पहले भी एनडीपीएस का मामला दर्ज है।वह महीने भर पहले ही जेल से बाहर निकला था और अब दोबारा गिरफ्तार हुआ है।एसपी ने बताया कि बीकानेर जेल विभाग से संपर्क करने पर वहां के बंदी के पास तीन मोबाइल फोन और सिम जब्त करने की सूचना मिली है।इनके तार कहां से जुड़े हैं, इसकी पड़ताल अभी जारी है।साथ ही एसपी ने बताया कि संभवतः नशीली दवा तस्करी पर यह हनुमानगढ़ जिले के अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है।