Dissertation : निबंधित निर्माण श्रमिको को साड़ी शर्ट पैंट मुसहर घासी परिवारों को भूमि पट्टा वितरण किया गया….
1 min read
Dissertation : निबंधित निर्माण श्रमिको को साड़ी शर्ट पैंट मुसहर घासी परिवारों को भूमि पट्टा वितरण किया गया….
NEWSTODAYJ गढवा : झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने गढवा वन विभाग के सभागार में श्रम , नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग झारखण्ड सरकार निबंधित निर्माण श्रमिको को साड़ी, शर्ट पैंट , मुसहर घासी परिवारों को भूमि पट्टा का वितरण समारोह किया गया। इस समारोह में ज़िले के सभी पदाधिकारी मौजूद थे। मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि सरकार के द्वारा भेजा गया था कपड़ा असहाय लोगो के बीच वितरण किया गया और अभी तक 5 हजार निबंध किया गया है।
यह भी पढ़े…Dhanbad News : टोला क्लास का हुआ शुभारंभ , ग्रामीण छात्र छात्राएं ऑनलाइन क्लास से वंचित…
हमारे सरकारी कर्मचारी लोग चिन्हित कर लोगो के बीच कपड़ा का वितरण करेंगे। और जिनलोगों के पास जमीन नही था उनलोगों को जमीन का पट्टा वितरण किया गया कुल 36 मुसहर घासी परिवारों के बीच वितरण किया गया। और मूलभत आवश्यक योजनायें है वो सारी सुविधाएं दी जाएगी। अभी जमीन दिया गया है इसके बाद आवास दिया जाएगा। सरकार के द्वारा अभी तक 3 – 3 डिसमिल जमीन दिया है।