Dhnbad news:रफ्तार का कहर ने,गोविंदपुर जीटी रोड़ में ली एक की जान,एक घायल। अक्रोशित लोगों ने किया हाइवे को जाम।
1 min read
धनबाद: आज रविवार रफ़्तार की कहर गोविंदपुर #जीटी_रोड स्थिति ऊपर बाजार में देखने को मिला जहां तेज रफ्तार मालवाहक ट्रक ने एक दंपत्ति को अपना शिकार बनाया।बताया जा रहा है के गोविंदपुर के ही रहने वाले शिक्षक मिहिर दास अपनी पत्नि संग अपने बाइक से पूजा करने धनबाद की ओर जा रहें थें,
इसी क्रम में एक तेज रफ्तार मालवाहक ट्रक ने अपना निशाना बनाया और बाइक को धक्का मार,मिहिर दास की पत्नि पर चढ़ाता हुआ फरार हो गया,घटना में
शिक्षक मिहिर दास बुरी तरह से घायल हो गए, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। वहीं आक्रोशित लोगों ने हाइवे को जाम कर दिया है। इसी के साथ ही मौके पर पुलीस पहुंच कर मामले की जांच कर रही है।