Dhanbaf news:जेल गए युवक की हुई मौत,परिजनों ने कतरास थाना का किया घेराव
1 min read
NEWSTODAYJ_Dhanbad:लोहा चोरी के आरोप में जेल गए युवक की हुई मौत,परिजनों ने कतरास थाना का किया घेराव,थाना के सामने दिया धरना,व परिजनों ने जमकर किया हंगामा,
पुलिस पर आरोपी पर मारपीट का लगाया आरोप,हंगामे के बाद पुलिस ने भांजी लाठी,भीड़ को खदेड़ा
बतादे बाघमारा के कतरास थाना अंतर्गत लकड़का के रहने वाले सुमित तुरी उर्फ झुपडा की मौत आज धनबाद जेल में हो गया।
कतरास पुलिस लोहा चोरी के आरोप में एक माह पहले उसे जेल भेजी थी।सुबह मौत की सूचना मिलने पर परिजन ओर दर्जनों ग्रामीण पहुचे ओर कतरास थाना चौक को जाम कर दिया।
यह भी पढ़े…Dhanbad news:ट्रक ड्राइवर ने शौच के लिए गई महिला से किया दुष्कर्म का प्रयास-महिला चीखी और फिर
कतरास थाना का घेराव कर जमकर हंगामा सुरु कर किए थे लोग।पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग करने लगे
परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस पैसे की मांग कर रही थी,नहीं देने पर चार दिनों तक थाने में रखकर प्रताड़ित कर जेल भेजा गया
प्रताड़ना के कारण हुई है मौत सूचना पर एसडीपीओ निशा मुर्मू,सीओ केके सिंह ,कतरास थानेदार रास बिहारी लाल ने लोगो को काफी समझाया।लेकिन लोग नही माने और पुलिस के खिलाफ उग्र हो गये।
लोहा चोरी के आरोप में जेल गए युवक की हुई हई मौत,परिजनों ने कतरास थाना का किया घेराव,थाना के सामने दिया धरना,व परिजनों ने जमकर किया हंगामा,
पुलिस पर आरोपी पर मारपीट का लगाया आरोप,हंगामे के बाद पुलिस ने भांजी लाठी,भीड़ को खदेड़ा
बतादे बाघमारा के कतरास थाना अंतर्गत लकड़का के रहने वाले सुमित तुरी उर्फ झुपडा की मौत आज धनबाद जेल में हो गया।
कतरास पुलिस लोहा चोरी के आरोप में एक माह पहले उसे जेल भेजी थी।सुबह मौत की सूचना मिलने पर परिजन ओर दर्जनों ग्रामीण पहुचे ओर कतरास थाना चौक को जाम कर दिया।
कतरास थाना का घेराव कर जमकर हंगामा सुरु कर किए थे लोग।पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग करने लगे
परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस पैसे की मांग कर रही थी,नहीं देने पर चार दिनों तक थाने में रखकर प्रताड़ित कर जेल भेजा गया
प्रताड़ना के कारण हुई है मौत सूचना पर एसडीपीओ निशा मुर्मू,सीओ केके सिंह ,कतरास थानेदार रास बिहारी लाल ने लोगो को काफी समझाया।लेकिन लोग नही माने और पुलिस के खिलाफ उग्र हो गये।पूरा कतरास थाना चौक जाम कर रखा है।
मृतक की मां गुड़िया देवी का कहना है कि काली पूजा से पहले पुलिस के द्वारा उसके बेटे को घर से ले जाया गया था। घर पर पहुंची पुलिस ने कहा था कि बेटे को पूछताछ के लिए ले जा रहे हैं। इसके बाद बेटे को थाना के हाजत में बंद कर दिया। बेटे को छुड़ाने के लिए कहने पर पुलिस ने पैसे की मांग की। पुलिस के द्वारा 50 हजार रु मांगा गया। पैसे नहीं देने पर पुलिस के द्वारा बेटे के साथ मारपीट की गई। 5 दिनों तक पुलिस ने बेटे को हाजत में रखकर उसकी पिटाई की। मां ने बताया कि बेटे को जब जेल भेजा जा रहा था तो उसने बताया था कि पुलिस के ने शराब पीकर उसके साथ काफी मारपीट की है। मां ने माने तो पुलिस की पिटाई से ही बेटे की मौत हुई है। उसने बताया की आज पुलिस के द्वारा सूचना दी गई थी कि बेटे की मौत जॉन्डिस के कारण हुई है। मां का कहना है कि यदि उसके बेटे को जोंडिस हुई तो इस बात की जानकारी पहले आखिर क्यों नहीं दी गई।
वही मौके पर मौजूद बाघमारा एसडीपीओ निशा मुर्मू ने बताया कि जेल में बंद आरोपी युवक की मौत जॉन्डिस के कारण हुई है। उसका इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान ही आरोपी युवक की मौत हुई है यह जानकारी जेल प्रबंधन के द्वारा दी गई।
एसडीपीओ ने बताया कि फिलहाल आरोपी युवक का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।