DHANBAD,NEWS,8 जून को क्रेडिट आउटरीच (ऋण मेला) का आयोजन
1 min read
Dhanbad,news,8 जून को क्रेडिट आउटरीच (ऋण मेला) का आयोजन
धनबाद:बुधवार, 8 जून 2022 को बाबूडीह विवाह मंडप में क्रेडिट आउटरीच प्रोग्राम का आयोजन किया जाएगा।कार्यक्रम की जानकारी देते हुए अग्रणी जिला प्रबंधक राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि 6 से 12 जून 2022 तक चिन्हित सप्ताह, आजादी के अमृत महोत्सव, के दौरान बुधवार।
8 जून 2022 को बाबूडीह स्थित विवाह मंडप में सुबह 11 बजे से क्रेडिट आउटरीच प्रोग्राम (ऋण मेला) का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम में सभी बैंकों द्वारा स्टैंड अप इंडिया, एसएचजी, मुद्रा, पीएमईजीपी, स्ट्रीट वेंडर्स निधी, पीएमजेडीवाई, पीएमएसबीवाई, पीएमजेजेबीवाई इत्यादि के साथ
किसानों, पशुपालकों एवं मत्स्य पालकों इत्यादि को केसीसी की स्वीकृति एवं वितरण का आयोजन प्रस्तावित है। साथ ही सभी बैंक तथा अन्य विभागों द्वारा स्टाल के माध्यम से जनता के बीच ऋण वितरण किया जाएगा।