Dhanbad,news रामनवमी को लेकर सजे धनबाद के बाजार, पुरा बज़ार रंगा महावीरी झंडे के रंग में…
1 min read
रामनवमी को लेकर सजे धनबाद के बाजार, पुरा बज़ार रंगा महावीरी झंडे के रंग में…
NEWSTODAY,धनबाद:रामनवमी को लेकर बाजार में उत्साह का माहौल है. कोरोना के दो वर्षों के बाद सरकार ने कई शर्तो के साथ रामनवमी मनाने की छूट दी है. पर्व को लेकर दुकानदारों और आम लोगो में गजब का उत्साह है. लोग जम कर खरीददारी कर रहे हैं.कोरोना संक्रमण काल गुजरने के बाद अब एक बार फिर से रामनवमी के मौके पर धनबाद कोयलांचल के गली मोहल्ले और सड़कों के साथ-साथ बाजारों में रौनक देखने को मिल रही है।
यह भी पढ़े…..IPL 2022:लखनऊ सुपरजाइंट्स ने दिल्ली कैपिटल को 6 विकेट से हराया,क्विंटन डी कॉक ने की शानदार बल्लेबाजी
सभी हाट बाजारों भगवा झंडा से पटा पड़ा है। बांस की दुकानोंऔर पूजा भंडारों में भीड़ देखने को मिल रही है। दोपहर हो या शाम या फिर सुबह लोगों की भीड़ इन तमाम सामानों की खरीदारी करने के लिए दुकानों की ओर उमड़ रही है।
यहाँ देखे वीडियो।
दुकानदार भी 2 साल तक इंतजार करते रहे लेकिन अब वह समय आ गया है जब उनकी अच्छी आमदनी होगी। कोविड के वजह से पिछले 2 वर्षों से रामनवमी प्रतीकात्मक रूप से मनाई जा रही थी जुलूस निकालने की अनुमति नहीं थी और ना ही लोगों को एकत्रित करने की अनुमति थी।
ऐसे में पारंपरिक विधि विधान से पूजा कर लोग अपने घर में रहें।लेकिन इस बार रात्रि के 10:00 बजे तक जुलूस निकालने की अनुमति सरकार की तरफ से दी गई है ऐसे में लोगों का उत्साह देखते बन रहा है।